logo-image

जब सपा की रैली में पहुंचे भगवाधारी 'योगी', अखिलेश बोले- ये गोरखपुर जा रहे थे, हम बाराबंकी ले आए

समाजवादी पार्टी (सपा) की रैलियों में अब कुछ ऐसा हो रहा है, जिससे लोग हैरान हैं.

Updated on: 04 May 2019, 11:15 AM

नई दिल्ली:

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरा जोर लगा दिया है. सभी पार्टियों के नेता लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी (SP) की रैलियों में अब कुछ ऐसा हो रहा है, जिससे लोग हैरान हैं. उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में सपा की रैली में उस वक्त लोग अचंभे में पड़ गए, जब उन्होंने मंच पर अखिलेश यादव (AKhilesh Yadav) के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शक्ल वाले एक भगवाधारी को देखा.

यह भी पढ़ें- क्‍या बीजेपी के सर्जिकल स्‍ट्राइक से डर गई है कांग्रेस? जवाब में राहुल गांधी ने किए ये बड़े दावे

बाराबंकी में भी यही नजारा देखने को मिला. अखिलेश यादव के साथ योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के हमशक्ल भगवाधारी को लोगों ने देखा तो वो हैरान और परेशान होने लगे. वह शख्स सीएम योगी की तरह ही दिखाई दे रहा था. रैली में पहुंची जनता के मन में सवाल उठने लगे. लोगों की बैचेनी बढ़ती देख कुछ देर बाद अखिलेश यादव ने ही उसकी असलियत से पर्दा उठा दिया. अखिलेश ने चुटकी लेते हुए जनता से कहा कि अब तो इनका भी समर्थन मिल गया और कुछ चाहिए आपको. उन्होंने कहा कि ये गोरखपुर जा रहे थे, लेकिन हम इन्हें बाराबंकी (Barabanki) ले आए.

यह भी पढ़ें- 'बाबर की औलाद' वाले बयान पर योगी ने कहा- चुनावी मंच भजन गाने के लिए नहीं होता

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'हम नकली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबा जी लाए हैं. ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं.'

इससे पहले शुक्रवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि 'चौकीदार' और 'ठोकीदार' दोनों को हटाना है. अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'बाराबंकी समाजवादियों का गढ़ रहा है. कब वोट डालने का मौका मिलेगा. कब बीजेपी को हराने का मौका मिलेगा. आपको चौकीदार भी हटाना है और ठोकीदार को भी हटाना है.'

यह वीडियो देखें-