logo-image

गोवा में बढ़ी सियासी हलचल, नए सीएम को लेकर फंसा पेंच, नई सरकार बनने में लगेगा समय

सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार संकट में घिर गई है.

Updated on: 18 Mar 2019, 12:10 PM

नई दिल्ली:

सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार संकट में घिर गई है. पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी के साथ सहयोगी दल एकजुट थे, लेकिन अब नए सीएम लेकर उनमें मदभेद हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार रात गोवा पहुंचकर सहयोगी दलों से बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोवा के नए सीएम को लेकर बैठक में सहयोगी दलों के बीच एकमत नहीं बन पाई. इस बीच कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. उसने राज्यपाल को पत्र लिख सरकार बनाने का दावा किया है.

मनोहर पर्रिकर से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

गोवा में बढ़ी सियासी हलचल को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रात करीब साढ़े 12 बजे गोवा पहुंचे. इसके बाद नितिन गडकरी ने महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विधायकों के साथ मीटिंग की. इसमें दो निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, नए सीएम को लेकर मीटिंग सुबह तक चलती रही. बीजेपी को उम्मीद थी कि सहयोगियों से बात बनने के बाद सीएम के चहरे की घोषणा हो जाएगी और सोमवार तक नई सरकार का गठन हो जाएगा, लेकिन सीएम को लेकर सहयोगी पार्टियों में सहमति नहीं बन पाई.