YouTube ने क्रिएटर के लिए सख्त किए नियम, दिखा ऐसा कंटेट तो बैन हो जाएगा अकाउंट

YouTube New Rules: यूट्यूब ने अपने वीडियो में गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट को प्रमोट करने वाले क्रिएटर्स पर कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान कर दिया है. इसमें कंपनी उन क्रिएटर्स के अकाउंट भी ब्लॉक करेगी जो ऐसी किसी भी गतिविधि में लिप्त पाएं जाएंगे.

YouTube New Rules: यूट्यूब ने अपने वीडियो में गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट को प्रमोट करने वाले क्रिएटर्स पर कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान कर दिया है. इसमें कंपनी उन क्रिएटर्स के अकाउंट भी ब्लॉक करेगी जो ऐसी किसी भी गतिविधि में लिप्त पाएं जाएंगे.

author-image
Santosh Mishra
New Update
YouTube New Rules

YouTube New Rules Photograph: (google)

YouTube New Rules: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने एक बार फिर अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया है. यूट्यूब के इस बदलव का प्रभाव कंटेट बनाने वाले क्रिएटर्स पर पड़ने वाला है. इस बदलाव में अब यूट्यूब ऑनलाइन गैंबलिंग कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स के खिलाफ अपना नियम और भी सख्त करने जा रहा है. इसमें कंपनी गूगल से अनअप्रूव्ड गैंबलिंग सर्विस को प्रमोट करने वाले क्रिएटर्स पर सख्त रुख अपनाने को कहा है. 

क्या है यूट्यूब का प्लान?

Advertisment

दरअसल यूट्यूब ने कहां है कि वह अपने प्लेटफॉर्म से ऐसे क्रिएटर्स को बैन कर देगी, जो अनसर्टिफाईड गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट को प्रमोट करते पाए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी उन क्रिएटर्स के अकाउंट भी ब्लॉक करेगी, जो अपने कंटेंट में गूगल से अनअप्रूव्ड गैंबलिंग सर्विस का लोगो या लिंक दिखाते हैं. यूट्यूब के इस फैसले से केसिनो गेम्स और ऐप्स समेत गैंबलिंग कंटेट बनाने वाले क्रिएटर्स प्रभावित होंगे. 

यह भी पढ़ें: Amazon जल्द ला रहा अपना नया AI मॉडल, OpenAI और Google समेत दूसरी कंपनियों को देगा टक्कर

कब से लागू होगा नया नियम?

आपको बता दें कि ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर गूगल ने कड़ी नीति बना रखी है. भारत में कंपनी ने गैंबलिंग संबंधी विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है और ऑनलाइन केसिनो गेम्स का प्रमोशन भी नहीं करने देती. अब यूट्यूब उन वीडियो पर एज रेस्ट्रिक्शन लगाने की बात कह रहा है, जो किसी ऑनलाइन केसिनो साइट या ऐप्स का प्रमोशन करते हैं. यूट्यूब के ये सभी नए नियम 19 मार्च से लागू हो जाएंगे. इस नियम के बाद अब अगर कोई क्रिएटर किसी भी गैंबलिंग साइट या ऐप से गारंटीड रिटर्न मिलने का दावा करेगा तो भी उसका कंटेट प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा.

तीन महीनों में करीब 4.3 करोड़ विजिट हुई रिकॉर्ड

गौरतलब है कि भारत में ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स का ट्रैफिक करोड़ों में है. इसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रहे विज्ञापनों का भारी योगदान है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चलने वाले विज्ञापनों के जरिए चार अवैध गैंबलिंग साइट्स पर तीन महीनों में करीब 4.3 करोड़ विजिट रिकॉर्ड हुई है. इसके साथ इन साइट्स पर डायरेक्ट URL के जरिए भी करोड़ों विजिट्स होती हैं. 

यह भी पढे़ं: Google जल्द ला रहा अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16, कई शानदार फीचर्स से होगा लैस

Youtube Content Creators YouTube New Rule YouTube Rules
Advertisment