Cyber Fraud: आज के दौर में डिजिटल पेमेंट बड़ी ही तेजी के साथ बढ़ रहा है. अब जेब में कैश रखने का जमाना पुराना हो गया है. अब लोग अपने फोन का उपयोग करके छोटे और बड़े भुगतान करते हैं. जिसके बाद कैश जेब से गयाब होकर अब फोन में रहने लगा है. जिसके बाद स्कैमर्स की भी मौज हो रही हैं. स्कैमर्स अब साइबर अपराध के लिए हर रोज कोई ना कोई नया तरीका खोज लेते है और लोगों के फोन से पैसे गायब कर देते हैं. इसके देखते हुए समय-समय पर सरकार और उनकी संस्था स्कैम अलर्ट जारी करती रहती है. ऐसा ही एक अलर्ट UPI और NPCI की तरफ से जारी किया गया है.
क्या है इसमें खास?
इस समय साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें जनता फ्रॉड और स्कैम का शिकार ना हो इसके लिए अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. UPI और NPCI की तरफ से जारी अलर्ट में बताया गया है कि कैसे फ्रॉड से बचा जा सकता है. इसमें आपको अपने पैसे को सुरक्षित रखने का तरीका भी बतया गया है. UPI ने इस नए प्रकार के फ्रॉड को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में UPI ने करोड़ों यूजर्स को पैन कार्ड 2.0 से होने वाले फ्रॉड को लेकर अलर्ट किया है.
X पोस्ट में क्या है खास?
UPI ने अपने पोस्ट में लिखा है हैशटैग 'मैं मूर्ख नहीं हू'. UPI की तरफ से कहा गया कि हर एक अपग्रेड एक कदम आगे नहीं होता बल्कि कुछ आपके वित्तीय संसाधोनों को भी पूरी तरह से खत्म कर देते हैं. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वे कह सकें कि #MainMoorkhNahiHoon नहीं हूं. पोस्ट में डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों को बताया गया है कि कैसे साइबर क्रिमिनल्स अब लोगों को पैन कार्ड अपग्रेड के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं. यूपीआई की पोस्ट में लिखा कि 'आपका पैन कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है और पैन कार्ड 2.0 में अपग्रेड करने के लिए आधार नंबर और बैंक खाते की जानकारी दें.'
बचने के करें ये काम
UPI की तरफ से बताया गया कि फ्रॉडस्टर्स लोगों इस तरह का मैसेज करके फ्रॉड का शिकार बनाते हैं. इसलिए किसी के साथ अपना बैंक खाता, पैन कार्ड , आधार कार्ड जैसी डिटेल्स शेयर न करें. साथ आप ऐसे किसी भी मैसेज में आने वाली लिंक पर क्लिक ना करें. और अपना पैन कार्ड नंबर किसी को न दें. पैन कार्ड अपग्रेड के नाम पर आने वाले मैसेज या फिर कॉल पर भरोसा न करें.
यह भी पढ़ें: UPI Payment Scam: स्कैमर्स यूपीआई पेमेंट के नाम पर कर देंगे आपका अकाउंट खाली, गलती से भी ना करें यह काम
यह भी पढ़ें: Ghibli Studio: क्या Ghibli इमेज से आपको हो सकता है बड़ा खतरा? कई कंपनियां आपके चेहरे से बना रही पैसा
यह भी पढ़ें: AI Fraud: स्कैमरों ने AI को ही बना लिया ठगी का जरिया, कंपनी का HR बन कर रहे लोगों की फेक हायरिंग