AI Fraud: स्कैमरों ने AI को ही बना लिया ठगी का जरिया, कंपनी का HR बन कर रहे लोगों की फेक हायरिंग

AI Fraud: इस समय देश में एक नए तरह का स्कैम चल रहा है. जिसमें स्कैमर ठगी के लिए लोगों को नौकरी का झांसा दे रहे हैं. इसमें वो AI का सहारा भी ले रहे हैं. इसमें वो अननोन नंबर से किसी के भी पास किसी कंपनी का HR बताकर उसको नौकरी का ऑफर कर रहे हैं.

AI Fraud: इस समय देश में एक नए तरह का स्कैम चल रहा है. जिसमें स्कैमर ठगी के लिए लोगों को नौकरी का झांसा दे रहे हैं. इसमें वो AI का सहारा भी ले रहे हैं. इसमें वो अननोन नंबर से किसी के भी पास किसी कंपनी का HR बताकर उसको नौकरी का ऑफर कर रहे हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
AI Fraud

AI Fraud Photograph: (google)

AI Fraud: बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ स्कैमर्स के ठगी का तरीका भी लगातार अपडेट होते जा रहा है. अब आपको साइबर अपराध के लिए हर रोज कोई ना कोई नया तरीका देखने को मिलता है. आज के समय में स्कैम के लिए भी स्कैमर्स AI का उपयोग करने लगे हैं. ऐसे ही एक मामला अभी सामने आ रहा है, जिसमें स्कैम के लिए स्कैमर ने एआई बॉट का सहारा लिया है. इसमें स्कैमर एआई बॉट के जरिए कंपनी का HR बनकर लोगों को नौकरी का ऑफर देकर फ्रॉड कर रहे हैं. इसके लिए वो मैसेजिंग ऐप के बॉट का सहारा ले रहे हैं. 

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एक मीड‍िया हाउस की एक रिपोर्ट में इस मामले का खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि स्कैमर मैसेजिंग ऐप में मिलने वाले AI बॉट का सहारा लेकर लोगों के साथ स्कैम कर रहे हैं. इसमें वो अननोन नंबर से किसी के भी पास किसी कंपनी का HR बताकर उसको नौकरी का ऑफर कर रहे हैं. ऐसा ही एक मैसेज हाल में एक महिला को मिला, जिसमें उसको नौकरी का ऑफर दिया गया. महिला को उसके मैसेज पर शक हुआ तो उसने पूछा कि बॉलीवुड का सुपरस्टार कौन है. जवाब आया शाहरुख खान. फिर पूछा भारत का प्रधानमंत्री कौन है तुरंत इसका भी जवाब आया. लेकिन इन सब के बीच सामने से जॉब को लेकर प्रश्न भी पूछा जाता रहा.

स्कैमर ठगी के लिए ले रहे AI का सहारा

आज के समय में जब AI की वजह से लोगों की नौकरी पर खतरा बना हुआ है, तो वहीं स्कैमर ठगी के लिए भी AI का सहारा ले रहे हैं. आज के समय में अगर आप थोड़ा भी सावधान नहीं है, तो आप किसी बड़े स्कैम में फंस सकते हैं. क्योंकि स्कैमर उन लोगों को अपना शिकार ज्यादा बनाते हैं, जिन्हें नौकरी की जरूरत होती है, और वो इसके लिए कुछ भी करने को तैयार है. ऐसे लोग ही बड़े आराम से फेक हायरिंग का शिकार बन जाते है. इसको करने वाले स्कैमर इतने शातिर हो गए है कि एआई खुद जॉब स्कैम को नहीं पकड़ पा रहा है.

यह भी पढ़ें: Cyber Crime: कानपुर के एक युवक ने ठग से ही कर ली ठगी, लगाई 10,000 रुपये की चपत

यह भी पढ़ें: UPI Payment Scam: स्कैमर्स यूपीआई पेमेंट के नाम पर कर देंगे आपका अकाउंट खाली, गलती से भी ना करें यह काम

यह भी पढ़ें: WhatsApp का भारत में एक महीने के अंदर बड़ा एक्शन, 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन

Cyber ​​Crime cyber fraud Cyber Fraud Alert cyber fraud case hr Cyber Crime Alert Fake hiring Fraud AI Fraud
      
Advertisment