UPI Payment Scam: अगर आप भी छोटी से लेकर बड़ी पेमेंट के लिए धड़ाधड़ यूपीआई का उपयोग करते हैं तो अब आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. दरअसल, स्कैमर्स ने यूपीआई पेमेंट के नाम पर एक नया फ्रॉड का तरीका खोज लिया है. इसमें वो आपको अपने जाल में फसा कर आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. स्कैम के इस तरीके का वीडियो एक X यूजर से साझा किया है. अभी इससे पहले ठग लोगों को डिलीवरी के नाम पर भी चूना लगा रहे थे.
वीडियो में क्या हैं?
यूपीआई पेमेंट फ्रॉड को लेकर यूजर द्वारा X पर शेयर किए गए वीडियो में स्कैमर खुद को बैंक का रिप्रेजेंटेटिव बताते हुए अकाउंट का KYC अपडेट करने के लिए बोल रहा है. इसके लिए वो आपके पास एक लिंक भेजता है. उसके बाद स्कैमर आपसे कहेगा कि आप इस वेबसाइट पर जा कर अपने अकाउंट का KYC अपडेट कर लीजिए. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर UPI पिन दर्ज करने का ऑप्शन मिल जाता है. अगर आपने यहां पर अपना पिन दर्ज किया तो आपके अकाउंट का कंट्रोल स्कैमर के पास पहुंच जाता है. वीडियो में यूजर इस स्कैम को पहले ही समझ जाता है, और ठगी का शिकार होने से बच जाता है.
ऐसे स्कैम से बचने के करें ये काम
1. इस तरह के स्कैम से बचने के लिए रिजर्व बैंक ने कई गाइडलाइंस जाकी की हैं, आपको उनके निर्देशों का पालन करना चाहिए.
2. कभी भी किसी के साथ पासवर्ड, ओटीपी, UPI पिन शेयर करने से बचना चाहिए.
3. कोई भी बैंक आपसे पिन, पासवर्ड, OTP आदि नहीं मांगता है. इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए.
4.UPI वाले फ्रॉड से बचने के लिए आपको किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोन, मैसेज या ई-मेल को ओपन करने से बचना होगा.
5. कई बार स्कैमर्स मैसेज के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट करने वाले लिंक भी भेजते हैं, इनसे भी आपको बच कर रहना है.
6. बैंक KYC अपडेट, प्राइज मनी, डिलीवरी, कुरियर आदि के नाम पर आने वाले कॉल्स या मैसेज को इग्नोर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: कानपुर के एक युवक ने ठग से ही कर ली ठगी, लगाई 10,000 रुपये की चपत
यह भी पढ़ें: ए जी गाली दे रहा है AI! Elon Musk के Grok AI ने यूजर को दी गाली, बाद में जो बोला छूट जाएगी आपकी हंसी