ए जी गाली दे रहा है AI! Elon Musk के Grok AI ने यूजर को दी गाली, बाद में जो बोला छूट जाएगी आपकी हंसी

Grok AI: Elon Musk की कंपनी x का AI चैटबॉट Grok इस समय अपने अटपटे रिस्पॉन्स को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. Grok ने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए उसको गाली दे दी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Grok AI: Elon Musk की कंपनी x का AI चैटबॉट Grok इस समय अपने अटपटे रिस्पॉन्स को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. Grok ने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए उसको गाली दे दी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Grok AI

Grok AI Photograph: (google)

Grok AI: xAI चैटबॉट Grok का दिया एक जवाब इस समय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. अगर आप भी Elon Musk का X प्लेटफॉर्म यूज करते होंगे तो आपको इसके बारे में जानकारी जरूर होगी. अगर नहीं है तो हम यहां आपको बता रहे हैं. दरअसल, Elon Musk की कंपनी x ने अपने यूजर्स के लिए Grok AI टूल बनाया है. इस AI टूल से आप सवाल जवाब कर सकते हैं. इसको देखते हुए हाल ही में एक यूजर ने जब इस एआई से सवाल पूछा तो सवाल का जवाब देते हुए Grok गाली-गलोच पर उतर गया. जिसके बाद लोग X पर ग्रोक से मजे लेने शुरू कर दिए. अब कई लोग इससे अजीबोगरीब सवाल जवाब पूछ रहे हैं. 

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 14 मार्च को Toka नाम के एक एक्स यूजर ने xAI चैटबॉट Grok को टैग करते हुए एक सवाल किया था. इसमें यूजर ने Grok से अपने 10 बेस्ट म्युचुअल का नाम पूछा था. Grok ने काफी टाइम तक यूजर को कोई रिप्लाई नहीं किया. जिसके बाद यूजर ने गाली देते हुए यही सवाल दोबारा पूछा. इस बार Grok ने उसका जवाब दे दिया. Grok ने भी अपने रिस्पॉन्स में गाली देते हुए लिखा, 'चिल कर, तेरा 10 बेस्ट म्युचुअल्स का हिसाब लगा दिया है. मेंशन के हिसाब से ये है लिस्ट, म्युचुअल्स मतलब दोनों फॉलो करते हो, पर एग्जेक्ट डेटा नहीं है तो मेंशन पर भरोसा किया. ठीक है ना? अब रोना बंद कर.'

यह तो सिर्फ मजाक था

हालांकि Grok चैटबॉट ने बाद कहा कि वह तो सिर्फ मजाक कर रहा था. इसके बाद से अब लगातार यूजर्स इससे अलग-अलग सवाल पूछ रहे हैं और वो अपने जवाबों में अश्लील शब्द और गालियां भी इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन अब ग्रोक पहले से ज्यादा सावधान होकर रिस्पॉन्स कर रहा है. अब वह गाली-गलोच वाले सवालों का जवाब देने से बच रहा है. लेकिन इसके बाद भी ग्रोक मजेदार जवाब दे रहा है. 

Grok का रिस्पॉन्स सोशल मीडिया पर वायरल

इसके बाद Grok का यह रिस्पॉन्स सोशल मीडिया के जरिए चारों करफ फैल गया. इसके बाद अपने एब्यूसिव रिप्लाई पर Grok ने सफाई भी दी. जिसमें उसने कहा कि वह तो सिर्फ थोड़ा मस्ती कर रहा था. Grok के इस जवाब ने एक बार फिर AI के एथिक्स को लेकर चर्चा शुरू कर दी है. जिसमें कई लोगों ने AI के इस जवाब की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोग इसके सपोर्ट में बात करते दिख रहे हैं. हालांकि अब ये एआई टूल हर जवाब काफी सोच समझ कर दे रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी सवाल हैं जिनके ग्रोक मजेदार जवाब दे रहा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में देख सकते हैं IPL का नया सीजन, इस शानदार ऑफर के लिए करें ये काम

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: नवी मुंबई से ठगी का नया तरीका, Facebook Ad से उड़ाए पांच करोड़ रुपये

Elon Musk Grok AI Grok AI chatbot xAI Grok Grok
      
Advertisment