/newsnation/media/media_files/2025/03/16/rxpS6QfmOQqfJSw25BH0.png)
Cyber Fraud Photograph: (google)
Cyber Farud: देश में साइबर अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. अब इस डिजिटल युग में स्कैमर्स हर रोज अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. सरकार भी इन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बाद भी ऑनलाइन ठगी के मामलों में कमी आने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी ऐसी ही एक ऑनलाइन ठगी का नया मामला नवी मुंबई सामने आया है. यहां स्कैमर्स ने एक 70 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी अधिकारी को अपना शिकार बनाया. स्कैमर्स के झांसे में आ कर रिटायर्ड सरकारी अधिकारी ने करीब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम गंवा दी हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नवी मुंबई में रहने वाले एक 70 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी अधिकारी फेसबुक पर दिखने वाले एक नकली स्टॉक इन्वेस्टमेंट विज्ञापन के झांसे में आ गए. एक दिन जब वह फेसबुक स्क्रॉल कर रहे थे तब उनको स्टॉक इन्वेस्टमेंट से जुड़ा एक आकर्षक विज्ञापन दिखा था. विज्ञापन देखने में असली लग रहा था, जिसमें अधिक मुनाफे की बात कही जा रही थी. पीड़ित ने उसको देखने के बाद बिना ज्यादा सोचे-समझे अपनी डिटेल्स भर दीं और एक नकली ट्रेडिंग ऐप में पैसा लगाना शुरू कर दिया.
शुरुआत में तो उनको अपने इस फर्जी डीमैट अकाउंट से छोटे-छोटे अमाउंट निकाने की सुविधा मिल रही थी. इसके बाद उनका विश्वास इस फर्जी ऐप पर बढ़ता गया. जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पत्नी के डीमैट अकाउंट से भी करीब 4.7 करोड़ रुपये के निवेश कर दिए. शुरुआत में ऐप पर उनके मुनाफे की रकम 12.2 करोड़ रुपये तक दिख रही थी, लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो उनका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया. उसके बाद उन्होंने ट्रांजैक्शन करने की कई कोशिश की, लेकिन वो हर बार असफल होते रहें. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे एक बड़ी ठगी का शिकार हो गए हैं. तब उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए रखें इन बातो ध्यान
1. ऑनलाइन स्कैम से बचने लिए जागरूकता ही अपकी सबसे पहली सीढ़ी हैं.
2. ज्यादा पैसे या किसी प्रकार के लालच भरे विज्ञापन से दूर रहें.
3. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से मिले मैसेज, ईमेल या दूसरी फाइल पर भरोसा न करें.
4. अपनी कोई भी जानकारी को सार्वजनिक ना करें.
5. हमेशा आधिकारिक वेबसाइट ही इस्तेमाल करें.
6. कोई भी पेमेंट करने से पहले उसको कई बार जांच लें.
यह भी पढ़ें: Google Assistant की जगह लेगा जनरेटिव AI बेस्ड Gemini, जल्द बंद हो सकती हैं ये सर्विस