Cyber Crime: कानपुर के एक युवक ने ठग से ही कर ली ठगी, लगाई 10,000 रुपये की चपत

Cyber Crime: आपने अक्सर सुना होगा की किसी स्कैमर ने साइबर ठगी करके लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया. लेकिन आज पहली बार किसी युवक ने स्कैमर को ही 10,000 रुपये की चपत लगा दी.

Cyber Crime: आपने अक्सर सुना होगा की किसी स्कैमर ने साइबर ठगी करके लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया. लेकिन आज पहली बार किसी युवक ने स्कैमर को ही 10,000 रुपये की चपत लगा दी.

author-image
Santosh Mishra
New Update
कानपुर के एक युवक ठग से ही कर ली ठगी,

कानपुर के एक युवक ठग से ही कर ली ठगी, Photograph: (google)

Cyber Crime: देश में इस समय साइबर अपराध से जुड़े बड़े मामले सामने आ रहे हैं. जैसे - जैसे लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन की तरफ बढ़ रहे हैं वैसे स्कैमर्स की भी मौज हो रही हैं. स्कैमर्स अब साइबर अपराध के लिए हर रोज कोई ना कोई नया तरीका उपयोग में लोते हैं. जिसके बाद आम लोग बड़े आराम से इन स्कैमर्स का शिकार बन जाते हैं. हालांकि सरकार की तरफ से समय-समय पर ऐसे स्कैम को लेकर एडवाइजरी जारी होती रहती हैं.

Advertisment

कई बार तो सरकार इन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी करती हैं. लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि एक व्यक्ति ने स्कैमर्स को ही अपना शिकार बना लिया और उससे हजारों रुपये की रकम मांग ली. तो आपको यकिन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा. क्योंकि अभी तक Cyber Crime के मामलों में अक्सर स्कैमर्स लोगों को चूना लगाते रहे हैं, आज पहली बार किसी ने उनको ही चूना लगा दिया है. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह पूरा मामला इसी महीने की 6 मार्च का है. जिसमें कानपुर का रहने वाला एक शख्स जिसका नाम भूपेंद्र हैं को स्कैमर की एक कॉल आई. कॉल में स्कैमर ने खुद को सीबीआई का बड़ा अधिकारी बताया. इसके बाद उसने भूपेंद्र को कहा कि उसके पास एक लड़की ने FIR दर्ज करवाई है जिसमें मुख्य आरोपी भूपेंद्र को बताया है. इसके बाद स्कैमर भूपेंद्र के पास कुछ एडिटेड फोटो और वीडियो भी भेजे. इसके बाद स्कैमर ने मामले को निपटाने के लिए भूपेंद्र से 16,000 रुपये की मांग की. पैसे की बात सुनते ही भूपेंद्र को शक हुआ और उसने ठग को उसी की भाषा में जवाब देने की योजना बनाई. 

ठग को ही ठग गया भूपेंद्र

पैसे की बात सुनने के बाद भूपेंद्र ने स्कैमर रोते हुए कहा कि वह एक 12TH क्लास का छात्र हैं, और उसके पास अभी अचानक उसको देने के लिए इतने पैसे नहीं है. लेकिन अगर वह उसको कुछ दिनों का समय देता है तो वह पैस की व्यवस्था कर सकता है. भूपेंद्र की बात स्कैमर ने मान ली. उसके बाद उसने ठग को ठगने की योजना बनाई. जिसमें भूपेंद्र ने ठग को कहा कि उनके पास पैसे तो नहीं है, लेकिन उसने घर से एक चैन चुराई है. जिसको बेचकर वह पैसों का इंतजाम कर सकता है. लेकिन इस घटना का उसके घर वालों को पता नहीं चलना चाहिए. ठग ने भूपेंद्र की बात मान ली और जैसा भूपेंद्र ने कहा वह करता गया. पहले भूपेंद्र ने ठग से कहा कि वह चैन किसी सोनार के पास जिससे उसने कुछ पैसे लिए है. 

अगर वो पैसे वो उसको देता है तो चैन उसकी हो जाएगी. इसके लिए उसने ठग से 3,000 रुपये की मांग की. ठग भूपेंद्र की बातों में आ गया और उसने 3,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भूपेंद्र ने अपने दोस्त को ज्वेलर बनाकर ठग से बात करवाई और दो बार में कुल 7,000 रुपये और ट्रांसफर करवा लिए.

इस तरह भूपेंद्र ने चैन बेचने और लोन निकाने के नाम पर स्कैमर से कुल 10,000 रुपये ठग लिए. जब स्कैमर को ठगी का पता चला तो उसने भूपेंद्र से पैसे वापस देने की मांग करते हुए गिड़गिड़ाने लगा. भूपेंद्र ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है और कहा है कि ठग से ठगे गए पैसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर देगा. 

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: नवी मुंबई से ठगी का नया तरीका, Facebook Ad से उड़ाए पांच करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: Smishing Attack: FBI ने जारी की वॉर्निंग, स्कैमर्स ने ढूंढा मैसेज से ठगी का नया तरीका

kanpur Cyber ​​Crime Kanpur News today kanpur news cyber crime in hindi tech news cyber crime case latest tech news cyber crimes cyber crimes in india hindi tech news
      
Advertisment