Samsung अपने 32 पुराने फोन्स के लिए लेटेस्ट अपडेट करेगा रोल आउट, Galaxy S24 Series के साथ ये डिवाइसेस हैं शामिल

Samsung कंपनी ने जल्द अपने पुराने स्मार्टफोन्स या टैबलेट के लिए लेटेस्ट अपडेट को रोल आउट करने का फैसला किया है. इन अपडेट के बाद आपको पुराने स्मार्टफोन्स और टैबलेट पर भी नए फीचर्स मिल जाते हैं. साथ ही नया सिक्योरिटी अपडेट भी मिल जाएगा.

Samsung कंपनी ने जल्द अपने पुराने स्मार्टफोन्स या टैबलेट के लिए लेटेस्ट अपडेट को रोल आउट करने का फैसला किया है. इन अपडेट के बाद आपको पुराने स्मार्टफोन्स और टैबलेट पर भी नए फीचर्स मिल जाते हैं. साथ ही नया सिक्योरिटी अपडेट भी मिल जाएगा.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Samsung Smartphones

Samsung Smartphones Photograph: (google)

Samsung कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी राहत भरी खबर दे दी हैं. इसमें कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन या टैबलेट के लिए लेटेस्ट अपडेट को रोल आउट करने की जानकारी दी है, जिसके बाद यूजर्स की बड़ी परेशानी खत्म हो सकती हैं. इसके लिए कंपनी ने उन सभी पुराने 32 स्मार्टफोन्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस नए फीचर के रोल आउट होने के बाद आपको सैमसंग के सालो पुराने स्मार्टफोन्स और टैबलेट पर भी नए फीचर्स मिलने लगेंगे. 

Advertisment

पुराने स्मार्टफोन्स में मिलेंगे नए फीचर्स

आपको बता दें कि सैमसंग के One UI 7 अपडेट के रोलआउट होने के बाद यूजर्स को उनके कई पुराने स्मार्टफोन्स में नए फीचर्स मिल जाते हैं, साथ ही यूजर को नया सिक्योरिटी अपडेट भी मिल जाएगा. इस अपडेट के बाद आपके फोन में मौजूद कई तरह के बग्स भी खत्म हो जाएंगे. साथ ही अपकमिंग अपडेट्स के साथ डिवाइसेस में कुछ नए एआई फीचर्स को भी जोड़ा जाएगा.

इन पुराने स्मार्टफोन्स की लिस्ट में कंपनी ने Galaxy S24, Galaxy S23 सीरीज के साथ Galaxy Z Fold 6 और Samsung Tab S10 सीरीज के साथ Samsung Tab S9 सीरीज को भी शामिल किया हैं. यहां आप इन सभी फोन्स की लिस्ट दे सकते हैं. 

इन फोन्स में मिलेंगा अपकमिंग अपडेट

सैमसंग का यह अपकमिंग अपडेट Galaxy S24 Series, Galaxy S24 FE, Galaxy S23 Series, Galaxy S23 FE, Galaxy S22 Series, Galaxy S21 Series, Galaxy S21 FE, Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6, Galaxy Z Fold 5, Galaxy Z Flip 5, Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4, Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3, Galaxy Tab S10 Series, Galaxy Tab S9 Series, Galaxy Tab S9 FE Series, Galaxy Tab S8 Series और Galaxy Tab S6 Lite में मिलने वाला है. 

7 अप्रैल से रोल आउट यह लेटेस्ट अपडेट 

ऐसे में अगर आपके पास भी इस लिस्ट में मौजूद कोई भी स्मार्टफोन या फिर टैबलेट है तो जल्द ही आपका इन्हें चलाने का एक्सपीरियंस बदलने वाला है. कंपनी अपकमिंग अपडेट को सबसे पहले  Galaxy S24 Series से शुरू करेगी इसके बाद धीरे-धीरे फेज वाइज दूसरे डिवाइल के लिए इसे रिलीज किया जाएगा. सैमसंग का यह लेटेस्ट अपडेट 7 अप्रैल से रोल आउट होना शुरू होने वाला है. यह नया अपडेट भारत के साथ कई और भी देशों में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए Google ने बनाया खास Doodle, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: WhatsApp का भारत में एक महीने के अंदर बड़ा एक्शन, 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरे वाले इन स्मार्टफोन्स में मिल रहें शानदार फीचर्स, Xiaomi और Samsung में है तगड़ा मुकाबला

samsung Galaxy S21 Series Galaxy Tab S6 Lite Galaxy Z Flip 6 Galaxy Z Fold 6 ui 7 update Galaxy S24 Series Galaxy S23 Series Galaxy S22 Series Galaxy Tab S9 FE Series Galaxy Tab S8 Series
      
Advertisment