Redmi Note 14 Series: मौजूदा समय में सभी को शानदार फोटो और वीडियो शूट करने के लिए बेस्ट कैमरा वाला फोन चाहिए होता है. ऐसे में कई कंपनियां अब अपने स्मार्टफोन्स में जबरदस्त कैमरा सेटअप ऑफर करने लगी हैं. अभी तक 200MP कैमरा मार्केट में सैमसंग का जलवा था. लेकिन अब शाओमी ब्रांड की भी इस मार्केट में एट्री हो गई है. शाओमी ने भी Samsung Galaxy S23 Ultra की तरह अपने Redmi Note 14 सीरीज के एक स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा सेटअप दे दिया है.
ऐसे में अगर आप दोनों में से अपने लिए बेस्ट फोन खोज रहे हैं तो यहां हम आपको दोनों स्मार्टफोन के फीचर बता रहे हैं. इसके आधार पर आप अपने लिए बेस्ट फोन का चयन कर सकते हैं.
Redmi Note 14S के फीचर्स
Redmi Note 14S स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 पिक्सल रेजलूशन के साथ आता है. साथ ही इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. शाओमी के इस फोन में आपको MediaTek Helio G99 अल्ट्रा ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल रहा है, जो 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है.
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस फोन के बैक पैनल में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें मेन कैमरा 200MP और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा मिल रहा है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी दे रही है. यह फोन IP67 रेटिंग के साथ आ रहा है. फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra के फीचर्स
सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में आपको 6.81 इंच का डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले मिल रहा हैं. इस डिस्प्ले का रेजलूशन 3088 x 1440 पिक्सल हैं और इसमें आपको 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता है. फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है.
कंपनी इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही हैं. इसमें आपको 12GB रैम और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाता है. यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में आपको S-Pen का सपोर्ट भी मिल रहा है.
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में आपको क्वाड कैमरा सेटअप ऑफर कर रही हैं. जिसका मुख्य कैमरा 200MP और इसके साथ 10MP, 12MP और 10MP के तीन और कैमरे दिए गए हैं. वहीं फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिल जाता हैं. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: UPI Payment Scam: स्कैमर्स यूपीआई पेमेंट के नाम पर कर देंगे आपका अकाउंट खाली, गलती से भी ना करें यह काम
यह भी पढ़ें: Smartphone Under Rs 20000: शानदार कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस वाले ये फोन हैं बेस्ट, फीचर देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखें