Google Doodle: IPL 2025 का शानदार आगाज 22 मार्च (शनिवार) को होने जा रहा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट इवेंट होता है. अब इस इवेंट को गूगल भी अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है. इसके लिए गूगल ने अपना नया डूडल तैयार किया है. इस डूडल पर क्लिक करते ही आपके सामने आईपीएल की डिटेल्स और उससे रिलेटेड खबरे सामने आ जाती है. गूगल ने अपने डूडल के जरिए IPL की ओपनिंग की खबर दुनिया को दी है. आपको बता दें कि इस IPL का ओपनिंग मैच गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में होना है.
गूगल डूडल में क्या हैं खास?
आईपीएल 2025 लिए बने गूगल डूडल में आपको बैट्समैन को बॉल हिट करते हुए दिखाया गया है. क्योंकि इस T20 लीग में बैट्समैन का रोल बहुत अहम होता है. यह टूर्नामेंट रनों की बरसात के लिए जाना जाता है. इसमें क्रिकेट फैंस को चौके-छक्कों का भरपूर मजा मिलने वाले हैं.
इसके साथ आपको गूगल डूडल में अपांयर भी देखने को मिलने वाला है, जो अपने हाथ को चार रन देने के लिए उठा रखा है. डूडल पर क्लिक करते ही आपके सामने आईपीएल की डिटेल्स आ जाती है. इसमें आपको किन टीमों के बीच मैच खेला जाएगा, कितने बजे से मैच आयोजित होगा. इसके साथ आगे खेले जाने वाले मुकाबले समेत तमाम डिटेल्स मिल जाते हैं.
10 टीमें हैं आईपीएल हिस्सा
आपको बता दें कि इस साल भी आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह इवेंट पूरे 90 दिनों तक चलेगा. इस इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने होने वाली हैं. सभी दर्शकों को IPL के इस रोमांचक शुरुआत का इतंजार हैं.
कहां देखें आईपीएल का मैच?
जैसा की आपको पता है कि आईपीएल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा इवेंट होता है. इस इवेंट को आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या टीवी पर लाइव स्ट्रीम कर सकते है. ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को कई ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स दिए हैं, जिसमें जियोहॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन को जोड़ा गया है. जियोहॉटस्टार पर आप आराम से आईपीएल 2025 को स्ट्रीम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: कानपुर के एक युवक ने ठग से ही कर ली ठगी, लगाई 10,000 रुपये की चपत
यह भी पढ़ें: WhatsApp का भारत में एक महीने के अंदर बड़ा एक्शन, 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन