Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: इस साल भारत के स्मार्टफोन मार्केट में कई नए फोन लॉन्च होने वाले है. इसमें iPhone 17 सीरीज से लेकर Samsung के साथ ही अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल हैं. लेकिन इस बार स्मार्टफोन मार्केट में सबसे पतले फोन्स को लॉन्च करने की रेस लगी हुई हैं. इस रेस में सैमसंग और एप्पल दोनों ब्रांड शामिल हैं. दरअसल, सैमसंग और एप्पल दोनों ही इसी साल अपना सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. इनको कंपनी iPhone 17 Air और Samsung Galaxy S25 Edge नाम से मार्केट में पेश करने वाली है. ये सभी स्मार्टफोन्स कई एआई फीचर्स से लैस होंगे. यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स के साथ अन्य डिटेल्स शेयर कर रहे हैं.
Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air का डिस्प्ले
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली होगी. इसमें आपको स्लिम बॉडी में भी बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा. वहीं iPhone 17 Air में आपको 6.6-इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकता है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाला है. इसमें डायनामिक आइलैंड दिया जाएगा जिससे नोटिफिकेशन और फेस आईडी जैसे फीचर्स को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
प्रोसेसर
Samsung Galaxy S25 Edge को कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. वहीं iPhone 17 Air में आपको A19 चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है. iOS ऑप्टिमाइजेशन की मदद से यह फोन स्मूद परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा.
कैमरा
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में आपको ड्यूल-कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस कैमरा मिल रहा है. आपकी फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी इसमें एआई-सपोर्ट कैमरा फीचर्स दे रही है. तो वहीं, iPhone 17 Air में केवल एक 48MP के मेन कैमरा होने की संभावना है. लेकिन ऐप्पल का कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी सिस्टम इसे बेहतरीन बनाएगा.
बैटरी
पावर के लिए कंपनी Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में आपको 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दे रही है. वहीं iPhone 17 Air में आपको 3500mAh की बैटरी मिल सकती है. कंपनी का दावा है कि इसमें आपको लंबा बैटरी बैकअप मिलने वाला है.
फोन कब होगा लॉन्च?
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन 16 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जा सकता है. इसकी मोटाई केवल 5.84mm बताई जा रही है जिससे यह गैलेक्सी S सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन बन सकता है. वहीं, दूसरी ओर iPhone 17 Air ऐप्पल का अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है जिसकी मोटाई केवल 5.5mm होगी. कंपनी इसको सितंबर 2025 में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series: आईफोन 17 लॉन्च से पहले लीक्स में हुआ कीमत का खुलासा, बड़े अपग्रेड्स के साथ आ रहा फोन
यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphones 2025: अप्रैल में लॉन्च होंगे ये 3 नए स्मार्टफोन्स, Samsung से लेकर iQOO तक शामिल