/newsnation/media/media_files/2025/03/31/UzpjfHL8aZJraTwIirqj.png)
Upcoming Smartphones 2025 April Photograph: (News nation)
Upcoming Smartphones 2025: भारत स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए एक बड़ा बजार है. यहां इस समय लगभग 493 मिलियन यूज़र्स स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं. इतने बड़े ग्राहक बेस को दखते हुए दुनिया की तमाम कम्पनियां भारत के मार्केट में अपना स्मार्टफोन लॉन्च करना चहती हैं. इसलिए यहां हर महीने कई बड़े-छोटे ब्रांड के स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं. ऐसे में अप्रैल 2025 भी नए स्मार्टफोन्स के लिए बेहद खास होने वाला है.
इस महीने मार्केट में Samsung के अब तक के सबसे पतले फोन से लेकर कई ब्रांड के बजट रेंज स्मार्टफोन आने वाले हैं. ऐसे में अगर आप नया फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अप्रैल में आपको कई शानदार विकल्प मिलने वाले है. आइए उन फोन्स पर नजर डालते हैं, जो अप्रैल में लॉन्च होने जा रहे हैं.
Samsung Galaxy S25 Edge
दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी Samsung अप्रैल में भारतीय मार्केट में अपना अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge नाम से मार्केट में आने वाला है. इसे BIS सर्टिफिकेशन मिल गया है. इस फोन के फीचर्स को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी हैं. लेकिन मीडिया लीक्स से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है.
कंपनी इस फोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस करने वाली है. फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है. यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलने वाला है. इसकी शुरुआती कीमत 87,900 रुपये रह सकती है.
iQOO Z10
iQOO ब्रांड का यह स्मार्टफोन 11 अप्रैल को लॉन्च होगा. कंपनी इसको Vivo Y300 Pro का रीब्रांडेड वर्जन के तैर पर पेश करने वाली है. पहले यह स्मार्टफोन चीन के मार्केट में आने वाला है. इसमें आपको दो कलर ऑप्शन ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक मिल सकता है. इस फोन में आपको 7300mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है.
कंपनी इस फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये रख सकती है. यह फोन आपको अमेजन पर मिलेगा. इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. फोन में आपको Snapdragon 7s जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है.
Motorola Edge 60 Fusion
Motorola ब्रांड का यह स्मार्टफोन 2 अप्रैल भारत में आने वाला है. इस स्मार्टफोन को आप चार कलर ऑप्शन में अपना बना सकते है. इसके रियर पेनल में आपको 50MP के मेन सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 5500mAh की बैटरी दे रही है.
यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. अभी इसकी आधिकारिक कीमत सामने नहीं आई है. कंपनी इसको Moto Edge 50 Fusion के सक्सेसर के तौर पर पेश करने वाली है. इसमें आपको 6.7 इंच की क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है.
कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का हो सकता है.