Best Smartphone Under 10000: स्मार्टफोन हम सबके लिए काफी खास बन चुका है. अब लगभग हर किसी के पास आपको स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा. लेकिन भारत में अभी भी बजट रेंज वाले स्मार्टफोन्स का जलवा है. हर कोई अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से ही स्मार्टफोन खरीदता है. ऐसे में अगर आप अपने लिए 10 हजार रुपये से कम कीमत में कोई स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो यहां हम आपको इस प्राइस रेंज में आने वाले बेस्ट मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में हमने तीन टॉप ब्रांड Redmi, Samsung और Vivo के स्मार्टफोन को रखा है. दस हजार रुपये की रेंज में आने वाले ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते है.
Redmi 14C 5G
Redmi 14C 5G स्मार्टफोन में आपको 6.88 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 600nits पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसका मुख्य कैमरा 50MP का है.
वहीं फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दे रही है. पावर के लिए फोन में आपको 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh बैटरी मिल रही हैं. प्रीमियम स्टारलाईट डिज़ाइन वाले इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को आप अमेजन से 9,999 रुपये कीमत में अपना बना सकते है.
Samsung Galaxy M06 5G
Samsung Galaxy M06 5G स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी इस फोन को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम One UI 7.0 प्लेटफ़ॉर्म पर काम करता है. कंपनी इस फोन के साथ आपको 4 जनरेशन का OS अपग्रेड दे रही है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर पैनल में आपको डुअल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 50MP मुख्य कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ कैमरा मिल रहा है.
वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आपको 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दे रही है. इसके 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज ऑप्शन को आप 9,199 रुपये कीमत में अपना बना सकते है.
Vivo Y28e 5G
Vivo Y28e 5G स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में आपको MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट प्रोसेसर मिल रहा है. यह फोन फनटच ओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है. जिसका मुख्य कैमरा 13MP का है.
वहीं फोन में आपको 5MP सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दे रही है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन को आप 10,499 रुपये कीमत में अपना बना सकते है. बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ इस फोन को आप दस हजार रुपये से भी कम कीमत में अपना बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series में दिखेंगे कई बड़े बदलाव, जानें iPhone 16 से कितना अलग होगा ये फोन
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a vs Samsung Galaxy S24 FE में से कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर, यहां देखें फीचर्स और कीमत