Apple iPhone 17 Series: दिग्गज टेक कंपनी एप्पल इस साल अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकती हैं. इस सीरीज में कंपनी अपने चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को मार्केट में उतारने वाली हैं. अभी इन फोन्स के लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी बड़ी जानकारी सामने नहीं आई हैं. लेकिन इन दिनों इसकी खूब चर्चा हो रही हैं. अब तक मीडिया में कई लीक रिपोर्ट भी सामने आ चुकी हैं. जिसमें इनके डिजाइन मॉडल और कीमत को लेकर लॉन्चिंग डेट की भी डिटेल्स दी गई हैं. हम यहां आपको इसमें iPhone 16 के मुकाबले मिलने वाले अपग्रेड्स के बारे में बता रहे हैं.
iPhone 17 सीरीज में क्या होगा खास?
मीडिया लीक्स की मानें तो कंपनी अपने इस नए सीरीज में कई बड़े बदलाव करने वाली हैं. इस बार Apple अपने आईफोन की अपकमिंग सीरीज में आपको iPhone 17 Air नाम से नया मॉडल पेश कर सकती है. कंपनी का यह मॉडल पतले डिजाइन में आ रहा है. यह कंपनी के Plus मॉडल की जगह आने वाला है. लीक्स की मानें तो कंपनी iPhone 17 को 18 या फिर 19 सितंबर को लॉन्च कर सकती है. नई सीरीज में कंपनी कई बड़े बदलाव करने वाली है.
स्क्रीन साइज में होगा बदलाव
मीडिया लीक्स की मानें तो कंपनी अपने iPhone 17 सीरीज में आपको बड़ी स्क्रीन ऑफर कर सकती है. जहां पहले कंपनी आपको अपने मॉडल में 6.1 इंच का स्क्रीन साइज देती थी, तो अब 17 सीरीज में आपको 6.3 इंच का स्क्रीन साइज मिल सकता है. साथ ही इसके डिस्प्ले में भी आपको बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला है. अभी तक कंपनी केवल अपने प्रो मॉडल में ही ProMotion डिस्प्ले देती थी. लेकिन अब एप्पल iPhone 17 सीरीज के सारे मॉडल्स में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला ProMotion डिस्प्ले मिलने वाला है. इससे स्क्रॉलिंग का मजा बढ़ेगा और वीडियो प्लेबैक भी बेहतर होगा. यह आईफोन 16 के मुकाबले आईफोन 17 में बड़ा बदलाव होने वाला है.
iPhone 17 सीरीज मिलेगा A19 Bionic चिपसेट प्रोसेसर
Apple कंपनी iPhone 17 और iPhone 17 Air को A19 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है. यह चिपसेट 3nm टेक्नोलॉजी बेस्ड होगा. इस सीरीज के आईफोन्स में आपको टॉप परफॉर्मेंस के साथ बेहतर बैटरी लाइफ मिल सकती हैं. वहीं इसके प्रो मॉडल में एडवांस्ड A19 Pro चिपसेट दिया जाएगा. कंपनी का यह चिपसेट परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के लिए बेहतर बताया जा रहा है.
रैम में भी होगा बड़ा बदलाव
इस साल कंपनी अपने iPhone 17 सीरीज के Ram में भी इजाफा कर सकती है. iPhone 16 सीरीज में जहां आपको 8GB RAM मिल रहा था, तो वहीं आने वाले iPhone 17 सीरीज में 12GB तक RAM का यूज किया जा सकता है.
सेल्फी कैमरा में होगा बदलाव
iPhone 17 सीरीज के फ्रंट कैमरा में कंपनी बड़ा बदलाव कर सकती है. इसमें आपको 24 MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इससे इमेज क्वालिटी और वीडियो क्वालिटी भी बेहतर होगी. अब यूजर्स रियर कैमरे की तरह फ्रंट कैमरे से भी शानदार क्वालिटी वाले फोटो ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a vs Samsung Galaxy S24 FE में से कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर, यहां देखें फीचर्स और कीमत
यह भी पढ़ें: iPhone 15 512GB की कीमत में हुआ बड़ा प्राइस ड्रॉप, Amazon से कम कीमत में अभी घर लाएं फोन
यह भी पढ़ें: Best Smartphones under 25k: 25 हजार रुपये से कम कीमत वाले ये फोन्स हैं दमदार फीचर्स से लैस, OnePlus से लेकर Motorola तक के मॉडल शामिल