iPhone 15 512GB: अगर आप भी आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है. अभी आप iPhone 15 को हैवी डिस्काउंट के बाद बेहद कम कीमत में अपना बना सकते है. अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए iPhone 15 के 512GB वाले वेरिएंट पर शानदार ऑफर्स दिया है. जिसके बाद एक बार फिर iPhone 15 के दाम में बड़ी गिरावट देखी गई हैं. फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ आप इस फोन की खरीद पर कई दूसरे ऑफर्स से भी पैसों की बचत करते हैं. हम यहां आपके इसकी कीमत ऑफर और फीचर की जानकारी दे रहे हैं.
iPhone 15 512GB की कीमत और ऑफर
Apple कंपनी ने iPhone 15 के 512GB वेरिएंट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 1,09,900 रुपये कीमत में लिस्ट किया था. अब आप इस फोन को 23% फ्लैट डिस्काउंट के बाद मात्र 84,999 रुपये कीमत में अपना बना सकते हैं. सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ ही आप इस फोन की खरीद पर 25 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. एक्स्ट्रा बचत के लिए आप इस फोन को 22,800 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं. हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ पूरी तरह से आपके पुराने फोन की फिजिकल और वर्किंग कंडीशन पर निर्भर करता है. साथ ही आप इस फोन को अमेजन से 4,121 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी ले सकते हैं. बैंक ऑफर की बात करें तो इसमें आपको 2,549 रुपये तक का कैशबैक पाने का भी शानदार मौका मिल रहा है.
iPhone 15 के फीचर्स
iPhone 15 में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले मिल रहा है. साथ ही इसमें आपको डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया भी गया है. कंपनी इस फोन को Apple A16 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही हैं. फोन में आपको आउट ऑफ द बॉक्स iOS 17 का सपोर्ट मिल जाता है. इसको आप फ्यूचर में अपग्रेड भी कर सकते हैं. इस फोन में आपको 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिल रही है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें 48+12 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसमें आपको पूरे दिन की बेहतरीन बैटरी लाइफ मिल जाती हैं.
यह भी पढ़ें: BHIM 3.0 Launch: NPCI ने लॉन्च किया BHIM 3.0, कई नए फीचर्स के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
यह भी पढ़ें: Best Smartphone Under 15K: इन बजट स्मार्टफोन्स में मिल रही दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स, Vivo से लेकर OPPO तक शामिल