iPhone 17 Series: आईफोन 17 लॉन्च से पहले लीक्स में हुआ कीमत का खुलासा, बड़े अपग्रेड्स के साथ आ रहा फोन

iPhone 17 Series: इस साल भी Apple कंपनी भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अपनी iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. फोन के लॉन्च से पहले इसको लेकर अभी तक कई मीडिया लीक्स सामने आ चुके हैं. अभी लेटेस्ट लीक्स में इसके कीमत का खुलासा हुआ है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
iPhone 17 Series

iPhone 17 Series Photograph: (News nation)

iPhone 17 Series: Apple कंपनी एक बार फिर अपनी नई iPhone 17 सीरीज के साथ मार्केट में धूम मचाने की तैयारी कर रही है. कंपनी जल्द अपनी नई iPhone सीरीज को अनवील कर सकती है. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसकी कोई भी ऑफिसियल डेट या फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन अभी से ही फोन को लेकर कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. रिपोर्ट की माने तो iPhone 17 Series को कंपनी सिंतबर-अक्टूबर के महीने में पेश कर सकती है. मार्केट में यूजर्स के बीच अभी से ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है. 

Advertisment

नई सीरीज में होंगे चार आईफोन लॉन्च

आपको बता दें कि हर बार कि तरह इस बार भी Apple अपनी नई सीरीज में चार आईफोन को लॉन्च करने वाली है. इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होने वाले है. इस कंपनी ने अपने प्लस मॉडल की जगह iPhone 17 Air को लिस्ट में शामिल किया है. लॉन्च से कई महीने पहले ही नई सीरीज के आईफोन को लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी है. इन सभी लीक रिपोर्ट की माने तो iPhone 17 सीरीज में आपको कई बड़े अपग्रेड्स मिलने वाले है. 

iPhone 17 सीरीज में क्या होगा खास?

लीक की माने तो कंपनी इस बार iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में कई बड़ा बदलाव कर सकती है. यह आईफोन्स पहले की तुलना में आने वाले आईफोन्स काफी पतले होंगे.  नई सीरीज के बेस वेरिएंट वाले आईफोन में आपको 6.1 इंच की स्क्रीन और प्रो सीरीज में 6.6 इंच की स्क्रीन मिल सकती है. इस बार नई सीरीज में कंपनी कैमरा मॉड्यूल को भी एकदम अलग तरीके से पेश कर सकती है.

इस सीरीज के सभी आईफोन्स में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें A19 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस आईफोन सीरीज में आपको 24MP का कैमरा मिल सकता है. 

iPhone 17 Series की कीमत

कीमत की बात करें तो इस नई सीरीज के बेस वेरिएंट को कंपनी 79,900 रुपये कीमत में पेश कर सकती है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 1,44,900 रुपये कीमत में आ सकता है. फिलहाल अभी कंपनी ने इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन लीक्स में कीमत का खुलासा हुआ है. अन्य लीक्स की मानें तो इसे मार्केट में करीब 90,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: iPhone 16 पर Flipkart और Amazon दे रहे हैं खास डिस्काउंट ऑफर, जानें कहां सबसे सस्ता है फोन?

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series में दिखेंगे कई बड़े बदलाव, जानें iPhone 16 से कितना अलग होगा ये फोन

iPhone 17 series iPhone 17 Pro Max iphone 17 air iphone 17 iPhone 17 series launch date apple
      
Advertisment