Realme GT 7 Pro रेसिंग एडिशन मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, 6500mAh दमदार बैटरी के साथ मिलेगा खास फीचर

Realme GT 7 Pro: Realme कंपनी जल्द चीन के मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro रेसिंग एडिशन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन में आपको 6,500mAh की दमदार बैटरी के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Realme GT 7 Pro Racing Edition

Realme GT 7 Pro Racing Edition Photograph: (Google.com)

Realme GT 7 Pro: Realme कंपनी जल्द मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस स्मार्टफोन को स्पेशल रेसिंग एडिशन के तौर पर मार्केट में पेश करने जा रही हैं. कंपनी के इस फोन को चीन की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया है. साथ ही इस फोन को हाल में TENAA पर भी लिस्ट किया गया है. अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के इस एडिशन को कंपनी इसी महीने लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले इस फोन के स्डैंडर्ड एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. 

Advertisment

Realme GT 7 Pro भारत में कब होगा लॉन्च?

यह रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन अभी चीन के बाजार में पेश किया जाएगा. भारत या अन्य ग्लोबल मार्केट में यह वेरिएंट आएगा या नहीं अभी इसके बारे में फिलहाल कोई कंफर्म डिटेल सामने नहीं आई है. कंपनी का कहना है कि फोन के परफॉर्मेंस को इंप्रूव्ड किया जाएगा.इसके चीन में लॉन्च को कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर कंफर्म किया है. 

Realme GT 7 Pro के फीचर्स

रियलमी ब्रांड का यह स्मार्टफोन TENAA पर मॉडल नंबर RMX5090 के साथ लिस्ट किया गया है. इस फोन में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. फोन में आपको 16 जीबी रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है. इस फोन को कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर सकती है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है. 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है. जिसमें आपको 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल रहा है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में कंपनी 16MP का फ्रांट कैमरा दे रही है. पावर के लिए कंपनी फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की दमदार बैटरी दे सकती है. फोन के रैम को आप वर्चुअली 24GB तक एक्सपेंड कर सकते है. 

यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphone In India: इस महीने भारत में लॉन्च हो रहे Vivo से लेकर iQOO तक के नए स्मार्टफोन, यहां देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें: Huawei Mate XT Ultimate ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, अब पूरी दुनिया में होगी ट्रिपल-फोल्ड फोन की धूम

Realme Smartphone Realme Realme GT 7 Pro 5G Realme GT 7 Pro Racing Edition New Smartphone Realme GT 7 Pro launch new smartphone
      
Advertisment