Huawei Mate XT Ultimate ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, अब पूरी दुनिया में होगी ट्रिपल-फोल्ड फोन की धूम

Huawei Mate XT Ultimate: दुनिया का पहला ट्रिपल-फोल्ड वाला स्मार्टफोन अब जल्द चीन की मार्केट से निकल कर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है. हालांकि, अभी तक कंपनी की ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

Huawei Mate XT Ultimate: दुनिया का पहला ट्रिपल-फोल्ड वाला स्मार्टफोन अब जल्द चीन की मार्केट से निकल कर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है. हालांकि, अभी तक कंपनी की ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Huawei Mate XT Ultimate

Huawei Mate XT Ultimate Photograph: (x.com)

Huawei Mate XT Ultimate: Huawei कंपनी ने अभी कुछ महीने पहले दुनिया का पहला ट्रिपल-फोल्ड फोन अपने घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च किया था. अब कंपनी इसे अगले महीने तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रही है. मार्केट में आने के बाद से इस स्मार्टफोन की खूब चर्चा हुई थी. सितंबर में लॉन्च हुआ यह फोन अभी केवल चीन में उपलब्ध है. अब अगले महीने से चीन से बाहर के लोग भी इसका उपयोग कर पाएंगे. ट्रिपल-फोल्ड में आने वाला यह पूरी दुनिया की एकमात्र स्मार्टफोन है. 

Advertisment

ग्लोबल मार्केट में इस दिन आ रहा फोन

हाल ही में इस स्मार्टफोन TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था. इस सर्टिफिकेशन साइट पर फोन को GRL-LX9 मॉडल नंबर के तौर पर लिस्ट किया गया है. अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस स्मार्टफोन के 2025 की पहली तिमाही में ग्लोबल लॉन्च की बात कहीं गई थी. अब यह फोन अगले महीने तक ग्लोबल मार्केट में आने वाला है. 

Huawei Mate XT Ultimate की कीमत 

Huawei Mate XT Ultimate स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को कंपनी चाइना के मार्केट में 19,999 युआन की कीमत में लॉन्च किया था. इस कीमत में आपको फोन का 16GB रैम और 256GB का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. वहीं इसको टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 23,999 युआन तय की थी. इस कीमत को अगर हम भारतीय रुपये में देखे तो इसके बेस वेरिएंट को आप लगभग 2.42 लाख रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट को लगभग 2.90 लाख रुपये होती है. अब ग्लोबल मार्केट भी कंपनी इस फोन को इसी कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है. हालांकि, अभी तक कंपनी की ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

Huawei Mate XT Ultimate के फीचर्स

चीन में यह स्मार्टफोन डार्क ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन में आपको दो वैरिएंट 512GB स्टोरेज और 1TB स्टोरेज मिल रहा है. अल्टीमेट डिजाइन वाला यह फोन आपको ट्राई-फोल्ड डिजाइन में मिल रहा है. इसमें पहला फोल्ड 7.9-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले और दूसरा फोल्ड 6.4-इंच LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आ रहा है. अनफोल्ड होने पर यह और बड़ी हो जाता है. आधा अनफोल्ड होने पर इसकी स्क्रीन का साइज 7.9 इंच और पूरी तरह अनफोल्ड होने पर यह 10.2 इंच की हो जाती है. 

यह फोन बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ आ रहा है. साथ ही इस फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर पैनल में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP का टेलीफोटो लेंस कैमरा मिल रहा है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 8MP फ्रांट कैमरा मिल रहा है. पाॅवर के लिए कंपनी इस फोन में 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh बैटरी दे रही है. कंपनी का दावा है कि इस फोन में आपको सबसे पतली बैटरी मिल रही है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra 5G: काफी कम कीमत में मिल रहा 200MP कैमरे वाला फोन, 50% डिस्काउंट पर लाएं घर

यह भी पढ़ें: Vivo V50 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा खास डिज़ाइन

China Huawei Huawei 5G smartphone Chinese company Huawei Huawei Mate XT Triple fold phone Huawei Mate XT Ultimate
      
Advertisment