/newsnation/media/media_files/2025/02/05/qVhh82rpE45CgR80Kwzj.png)
Vivo V50 Smartphone Photograph: (@Vivo_India)
Vivo V50 Smartphone: Vivo कंपनी जल्द मार्केट में अपना V-सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo V50 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल अभी तक कंपनी ने इस फोन के लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन अब कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन कई फीचर्स को उजागर कर दिया है. लेकिन अभी तक इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर, चार्जिंग स्पीड और कुछ अन्य डिटेल्स सामने आने बाकी है. भारत में यह स्मार्टफोन Vivo V40 की जगह पेश किया जा रहा है. हम यहां आपको इस फोन की संभावित लॉन्च डेट और फीचर्स की जानकारी दी है.
Vivo V50 की संभावित लॉन्च डेट
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में 18 फरवरी 2025 तक लॉन्च कर सकती है. यह फोन आपको रोज रेड, स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है. डस्ट और वॉटरप्रूफ बनाने के लिए कंपनी इस फोन को IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ पेश करने वाली है. Vivo V50 का डिज़ाइन काफी हद तक Vivo V40 से मिलता-जुलता हो सकता है.
Discover a new way of seeing the world and capturing your cherished moments. The new vivo V50 is here to elevate portrait photography for you. Coming soon.#vivoV50#ZEISSPortraitSoPropic.twitter.com/Us4tBPEezT
— vivo India (@Vivo_India) February 4, 2025
Vivo V50 के संभावित फीचर्स
गोल किनारों के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में आपको क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाला है. इसका मतलब फोन का चारों कोर में आपको हल्का कर्व देखने को मिलेगा. यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, जो आपको नया AI फीचर्स और बेहतर कैमरा ऑप्टिमाइजेशन ऑफर करता है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर सकती है.
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है. जिसमें आपको 50-मेगापिक्सल मुख्य कैमरा के साथ एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिल रहा है. वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन में आपको Aura Light फीचर भी मिलने वाला है. यह स्मार्टफोन V40 से बड़ा होने वाला है. इस फोन में आप कम रोशनी में भी बेहतर फोटोग्राफी कर सकते है.