iQOO Neo 10R स्मार्टफोन की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, धांसू प्रोसेसर के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन 11 मार्च को भारत में होगा लॉन्च. Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स. कंपनी ने अमेजन पर किया इसका लैंडिंग पेज अपलोड.

author-image
Santosh Mishra
New Update
iQOO Neo 10R

iQOO Neo 10R Photograph: (x.com)

iQOO Neo 10R: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने भारतीय मार्केट में अपना नया फोन लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. कंपनी इस फोन का टीजर पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी कर रही थी. अब कंपनी ने इस फोन को लेकर अमेजन पर लैंडिंग पेज साझा कर दिया है. इसमें आपको फोन के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी मिल रही है. कंपनी का दावा है कि इस अपकमिंग फोन में आपको दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. इस फोन में आपको 1.5K OLED डिस्प्ले मिल रहा है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक होगा. हम यहां आपको इस फोन की लॉन्च डेट और इसके फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisment

iQOO Neo 10R लॉन्च डेट और कीमत

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन को कंपनी भारत में 11 मार्च को लॉन्च कर रही है. अमेजन में जारी इसकी माइक्रोसाइट से पता चला है कि यह फोन रेजिंग ब्लू कलर में उपलब्ध हो सकता है. कंपनी का कहना है कि इस कलर को भारत के लिए एक्सक्लूसिव क्राफ्ट किया गया है. यह स्मार्टफोन Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को 30,000 से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है. 

iQOO Neo 10R के संभावित स्पेसिफिकेशंस

मीडिया लीक्स रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन में आपको 1.5K OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है. यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जो आपको गेमिंग और स्क्रॉलिंग को स्मूथ बनाएगा. कंपनी इस फोन को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस कर रही है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 735 GPU दिया जा सकता है जिससे गेमिंग का अनुभव और बेहतर होगा. 

इस फोन में आपको दो वेरिएंट्स देखने को मिल सकते है, जिसमें 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है. वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 6,400mAh की बड़ी बैटरी ऑफर कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 की कीमत में हुई भारी कटौती, हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा फोन

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 series में जल्द लॉन्च होगा सस्ता वेरिएंट, रिपोर्ट से सामने आई जानकारी

iQOO smartphone launch iQOO Neo 10R smartphone iQOO Neo 10R iQoo Neo Amazon iQOO Smartphone new smartphone launch iQOO iQOO new smartphone
      
Advertisment