Samsung Galaxy S25 series: सैमसंग ब्रांड ने पिछले हफ्ते अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S25 सीरीज़ को लॉन्च किया था. इस सीरीज में कंपनी ने Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25 Plus के साथ Galaxy S25 Ultra को पेश किया था. इसके लॉन्च के दौरान कंपनी ने S25 के केवल दो वेरिएंट को मार्केट में पेश किया था. इसमें कंपनी ने केवल 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की उपलब्धता और कीमतों की घोषणा की थी. अब सामने आई एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कंपनी इसके नए स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है. जिसमें आपको 128GB स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलने वाला है. जिससे यह स्मार्टफोन आपको मार्केट से किफायती रेंज में मिलने वाला है.
रिपोर्ट से मिली जानकारी में क्या है?
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन को 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है. रिटेल सोर्सेज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन की कीमत भारत में 74,999 रुपये हो सकती है. गौरतलब है कि पिछले साल Galaxy S24 के भी इस वेरिएंट को इसी कीमत पर पेश किया गया था.
फिलहाल अभी फोन की प्री-बुकिंग शुरू नहीं हुई है. रिपोर्ट में ये अनुमान लगाया गया है कि फोन के इस वेरिएंट को बाद में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. हालांकि अभी सैमसंग ब्रांड का 128GB वाला मॉडल ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है. संभावना है कि कंपनी इसको केवल रिटेल स्टोर्स और दूसरे ऑफलाइन चैनल्स के जरिए ही उपलब्ध करा सकती है. इससे पहले कपंनी ने Galaxy S25 को भारत में 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया था.
Samsung Galaxy S25 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन में आपको 6.2 इंच का फुल-एचडी AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है. डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है. कंपनी इस फोन को ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. इसमें आपको 12GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है.
फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस कैमरा के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा लेंस दे रही है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में आपको 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए कंपनी फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh का दमदार बैटरी ऑफर कर रही है. यह फोन आपको आइसी ब्लू, मिंट, नेवी और सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं, ब्लूब्लैक, कोरलरेड और पिंकगोल्ड कलर ऑप्शन सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के लिए एक्सक्लूसिव हैं.
यह भी पढ़ें: Infinix Smart 9HD बजट स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh दमदार बैटरी के साथ मिल रहा हैवी स्टोरेज ऑप्शन