Upcoming Smartphone In India: इस महीने भारत में लॉन्च हो रहे Vivo से लेकर iQOO तक के नए स्मार्टफोन, यहां देखें फीचर्स

Upcoming Smartphone In India: फरवरी के महीने में कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहे है. इसमें आपको Tecno, Vivo, iQOO और Realme जैसे बड़े ब्रांड के फोन देखने को मिलने वाले है. इनमें शानदार कैमरा और दमदार AI फीचर्स मिलने वाले हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Upcoming Smartphone In India

Upcoming Smartphone In India Photograph: (Google.com)

Upcoming Smartphone In India: आज के समय में भारत स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए एक बड़ा बजार बना हुआ है. भारत में लगभग 493 मिलियन यूज़र्स अभी स्मार्टफोन का उपयोग करते है. जिसको देखते हुए यहां पर दुनिया की सभी बड़ी कंपनियां अपना स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है. यही कारण है कि भारत में हर महीने न जाने कितने स्मार्टफोन्स लॉन्च होते है. ऐसे में अब जनवरी की तरह फरवरी में भी यहां कई बड़े ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे है. इस महीने मार्केट में बजट रेंज से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन आने वाले हैं. अगर आप अपने पुराने फोन से परेशान हैं, और नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो आपको थोड़ा इंतजार और कर लेना चाहिए. इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में आपको Tecno, Vivo, iQOO और Realme जैसे बड़े ब्रांड के फोन दिखने वाले है. हम यहां आपको इन स्मार्टफोन्स की डिटेल्स दे रहे है. 

Advertisment

1. Tecno Pova 7 series

Tecno Pova 7 series को कंपनी फरवरी में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस सीरीज अभी एक फोन मार्केट में पेश कर सकती है. अभी इस फोन को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कंपनी की तरफ से साझा किए गए टीजर इमेज में देखा जा सकता है कि यह स्मार्टफोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है. इसमें आपको कैमरे के अराउंड एक यूनिक  LED लाइट देखने को मिलेगी. कंपनी का कहना है कि इस फोन में आपको दमदार कैमरा और कई एडवांस्ड AI फीचर देखने को मिलेगे. 

Vivo V50 

Vivo कंपनी भी इस महीने अपने V-सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo V50 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह स्मार्टफोन भारत में 18 फरवरी 2025 तक लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ नया AI फीचर देखने को मिलने वाला है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है. जिसमें आपको 50-मेगापिक्सल मुख्य कैमरा के साथ एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 50MP का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है. कंपनी इस फोन को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर सकती है. इसमें आपको 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. 

iQOO Neo 10R 

iQOO का यह स्मार्टफोन मिडरेंज सेगमेंट मार्केट में पेश किया जाएंगा. कंपनी इस स्मार्टफोन को 11 मार्च को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसमें आपको 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिल रहा है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कंपनी इस फोन को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस कर रही है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 735 GPU दिया जा सकता है जिससे गेमिंग का अनुभव और बेहतर होगा. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा ऑफर कर रही है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसे 16MP फ्रंट कैमरा से लैस किया जाएगा. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 6,400mAh की बड़ी बैटरी ऑफर कर सकती है. 

Realme Neo7 

रियलमी ब्रांड का यह स्मार्टफोन भी इस महीने भारत में लॉन्च हो सकता है. फोन को लेकर लीक रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है. इस फोन में आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300+ चिपसेट प्रोसेसर मिल रहा है. कंपनी इस फोन में 16GB रैम के साथ  1TB तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है. 

यह भी पढ़ें: Huawei Mate XT Ultimate ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, अब पूरी दुनिया में होगी ट्रिपल-फोल्ड फोन की धूम

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra 5G: काफी कम कीमत में मिल रहा 200MP कैमरे वाला फोन, 50% डिस्काउंट पर लाएं घर

iQOO Neo 10R smartphone iQOO Neo 10R Realme Neo7 Tecno Pova 7 Tecno Pova 7 series Upcoming Smartphone In India Vivo V50 smartphone Vivo V50
      
Advertisment