logo-image

Vivo V20 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Vivo V20 Pro 5G: सितंबर में वी-20 प्रो को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है. विशिष्टताओं की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 गुणा 2400 पिक्सल है.

Updated on: 02 Dec 2020, 02:49 PM

नई दिल्ली:

Vivo V20 Pro 5G Price In India: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने भारत में अपनी V-20 सीरीज के अगले स्मार्टफोन Vivo V20 Pro को आज यानि 2 दिसंबर को लॉन्च कर दिया है. Vivo V20 और Vivo V20 SE के बाद यह V20 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि Vivo V20 Pro अब तक का सबसे पतला 5जी फोन होगा.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए उठा रही कई कदम

बता दें कि सितंबर में वी-20 प्रो को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है. विशिष्टताओं की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 गुणा 2400 पिक्सल है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और एचडीआर 10 सपोर्ट है. इसमें 0.8 यूएम पिक्सल आकार के साथ 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा एफ/1.89 एपर्चर, 2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है. स्मार्टफोन में एफ/2.4 लेंस के साथ दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर की भी सुविधा है.

यह भी पढ़ें: Jabra ने 18,999 रुपये में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में किया लॉन्च

सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें अल्ट्रा-वाइड की सुविधा के साथ ड्यूअल सेल्फी कैमरा सेटअप है. डिवाइस 2.2 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 765 जी 7एनएम प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें एड्रेनो 620 जीपीयू है. स्मार्टफोन में आठ जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह टॉप पर फनटच 11 के साथ एंड्रॉएड 10 पर चलता है.