Jabra ने 18,999 रुपये में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में किया लॉन्च

Jabra के मुताबिक, जबरा एलिट 85टी को छह माइक्रोफोन (हर कान में तीन-तीन, दो-दो बाहर की तरफ और एक-एक अंदर की तरफ) के साथ पेश किया गया है, जिससे यूजर के साथ ही दूसरी तरफ के इंसान को भी शानदार कॉल क्वॉलिटी मिलेगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Jabra elite 85t

जबरा एलिट 85टी (Jabra elite 85t)( Photo Credit : IANS )

डेनमार्क बेस्ड वियरेबल ब्रांड जबरा (Jabra) ने भारत में अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (Earbuds) जबरा एलिट 85टी (Jabra elite 85t) को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. कंपनी के मुताबिक, जबरा एलिट 85टी को छह माइक्रोफोन (हर कान में तीन-तीन, दो-दो बाहर की तरफ और एक-एक अंदर की तरफ) के साथ पेश किया गया है, जिससे यूजर के साथ ही दूसरी तरफ के इंसान को भी शानदार कॉल क्वॉलिटी मिलेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मोदी हैं तो मुमकिन है! भारत में ही डाटा सुरक्षित रखेंगे गूगल, फेसबुक और ट्विटर

एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन के साथ शानदार ऑप्टिमल साउंड प्रोसेसिंग की सुविधा 
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि ईयरबड्स में डुअल चिपसेट के होने से बेहतर एएनसी (एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन) के साथ शानदार ऑप्टिमल साउंड प्रोसेसिंग की सुविधा मिलेगी. इस एएनसी की मदद से आप बाहर के शोर-शराबे से परेशान नहीं होंगे. प्रोडक्ट की बैटरी को लेकर 5.5 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है, जबकि इसकी बैटरी लाइफ 25 घंटे तक की बताई गई है. यह प्रोडक्ट क्यूआई सर्टिफाइड है, जिसमें वायरलेस चार्जिग की सुविधा है और क्यूआई सर्टिफाइड किसी भी चार्जर से इसे चार्ज किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: Motorola ने लांच किया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ होंगे ये फीचर

यह ईयरबड्स आईपीएक्स4-रेटेड है, जिसे दो साल की वारंटी के साथ मार्केट में लाया गया है। इस पर पानी और धूल का प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस ईयरबड्स को जबरा साउंड प्लस ऐप के माध्यम से भी नियंत्रित किया जा सकेगा. 1 दिसंबर से इसे बिक्री के लिए अमेजन पर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है। दूसरे रंगों में इसे जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा.

जबरा True Wireless Earbuds Jabra Evolve 65t Bluetooth Earbuds True Wireless True Wireless Stereo Earbuds जबरा एलिट 85टी ईयरबड्स Jabra elite 85t
      
Advertisment