भारत में लॉन्च हुई 2000 से भी कम कीमत की Smart Watch, इतने घंटे का देगी बैकअप

लोगों की जरूरतों को देखते हुए Pebble ने भारतीय बाज़ार में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Spark को लॉन्च कर दिया है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
watch

2000 से भी कम कीमत की Smart Watch( Photo Credit : amazone.in)

आजकल स्मार्टवॉच का ज़माना है. जिसे देखो वो स्मार्ट वॉच पहन रहा है. लोगों की जरूरतों को देखते हुए Pebble ने भारतीय बाज़ार में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Spark को लॉन्च कर दिया है. Pebble Spark के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है. Pebble Spark की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. अलग अलग  के साथ ही अब पबब्लस ने भी स्मार्टवॉच निकाला है. ये स्टाइलिश के सतह सतात एक नया गैजेट् भी है.  इसके अलावा इसमें पावर बैकअप भी है.  आइए जानते हैं इसके फीचर्स. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A04 खास होगी अगली पेशकश, लो बजट मॉडल जीतेगा आपका दिल

Pebble Spark Smartwatch के Specifications

Pebble Spark को ब्लैक, ब्लू, चारकोल और डीप वाइन कलर में बाजार में उतारा जायेगा. 
Pebble Spark में 1.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो 240x280 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है.
Pebble Spark में फाइंड फोन और वॉयस असिस्टेंट फीचर की सुविधा भी दी गई है.
Pebble Spark Smartwatch में कई सारे स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिनमें साइकलिंग, रनिंग, टेनिस आदि शामिल हैं.

Pebble Spark की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. Pebble Spark को ब्लैक, ब्लू, चारकोल और डीप वाइन कलर में पेश किया गया है. ये वाच आप आसानी से किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- टेबलेट के बाद Oppo ने किया Enco X2 ईयरबड्स लॉन्च, 20 घंटे का देता है पॉवर बैकप

Source : News Nation Bureau

best smartwatch for android smartwatch under 5000 best smartwatch budget smartwatch best smartwatch under 3000 pebble smartwatch
      
Advertisment