सैमसंग ने भारत में 5जी गैलेक्सी एम42 स्मार्टफोन लांच किया

गैलेक्सी एम42 5जी के लांच के साथ कंपनी भारत में अपना पहला मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन लांच कर रही है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Samsung 5G

सैमसंग का यह वैरिएंट ऑनलाइन समेत चुनिंदा स्टोर पर भी मिलेगा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दक्षिण कोरियाई तकनीक की दिग्गज कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपनी गैलेक्सी (Galaxy) एम सीरीज का विस्तार करते हुए भारत (India) में एक नया 5 जी-रेडी स्मार्टफोन गैलेक्सी एम 42 5जी लांच किया है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है. स्मार्टफोन (Smart Phone) दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है, जिसमें 6 जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट और 8 जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये निर्धारित की गई है. 5जी रेडी स्मार्टफोन चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा. यह हाई-रिजॉल्यूशन वाले सेल्फी के लिए सेल्फी फोकस के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी पेश करता है.

Advertisment

ये रही कीमतें
कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ पेश किए जा रहे ऑफर के बारे में बताया कि उपयोगकर्ता मई में सैमसंग डॉट कॉम और अमेजन सेल पर क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये की विशेष कीमत पर गैलेक्सी एम42 5जी खरीद सकते हैं. सैमसंग इंडिया में मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा कि सैमसंग के पास वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी संख्या में 5जी डिवाइस हैं और गैलेक्सी एम42 5जी के लांच के साथ कंपनी भारत में अपना पहला मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन लांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जबर्दस्त उपस्थिति बढ़ा रहा Samsung 

एक नजर तकनीकी पहलुओं पर
एएमओएलईडी इनफिनिटी-यू डिस्पले के साथ 6.6 इंच का स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह 5000 एमएएच की बैटरी को भी स्पोर्ट करता है. गैलेक्सी एम 42 5जी एंड्रॉएड 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है और वन यूआई 3.1 इंटरफेस को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल क्वाड-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है, जिसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी शामिल है. यह हाई-रिजॉल्यूशन वाले सेल्फी के लिए सेल्फी फोकस के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी पेश करता है.

यह भी पढ़ेंः Xiaomi 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च कर सकती है नया स्मार्टफोन 

कई विशेषताएं भी
कैमरा कई विशेषताओं से लैस है, जिसमें सिंगल टेक शामिल है, जो आपको सिंगल क्लिक, नाइट मोड, हाइपरलैप, सुपर-स्लो मोशन, सीन ऑप्टिमाइजर और फ्लो डिटेक्शन के साथ मल्टीपल फोटो और वीडियो आउटपुट देता है.

HIGHLIGHTS

  • 5 जी-रेडी स्मार्टफोन गैलेक्सी एम 42 5जी लांच
  • दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है स्मार्टफोन
  • 5जी रेडी स्मार्टफोन चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध
Launch भारत INDIA गैलेक्सी gadgets सैमसंग लांच samsung Galaxy M42 smart phone
      
Advertisment