Advertisment

Samsung Galaxy Tab S8 पर हजारों की छूट! जानें फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S8 की कीमतों में भारी गिरावट. अब 8 हजार रुपये सस्ता हुआ टैबलेट. Galaxy Tab S9 सीरीज को लॉन्चिंग के बाद पड़ा S8 टैब की कीमतों पर असर...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
galaxy tab S8

galaxy-tab-S8( Photo Credit : news nation)

Advertisment

हजारों की छूट! Samsung ने हाल ही में  Galaxy Tab S9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में मुख्यत: तीन टैबलेट शामिल हैं, जो कि हैं Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9 Plus और Galaxy Tab S9 Ultra. इन्हें Samsung ने अपने फोल्डिंग फोन्स की लॉन्चिंग के साथ ही Galaxy Unpacked Event में पेश किया हैं. गैजेट्स के शौकिन लोगों के लिए ये खुशखबरी है, मगर आज एक और बड़ी खबर आपको सुनाने जा रहे हैं. दरअसल Samsung ने नए S9 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही इसके पुराने वर्जन Galaxy Tab S8 की कीमतों में भारी कटौती की है, जिससे आपको हजारों रुपयों का फायदा होने जा रहा है...

Samsung Galaxy Tab S8 तगड़े लुक्स, शानदार परफॉर्मेंस और अच्छी खासी स्टोरेज के साथ, कई एडवांस फीचर्स से लैस है, जिसके 128GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट को कुछ समय पहले Samsung ने 58,999 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में उतारा था. लॉन्चिंग के बाद से ही लोगों को ये खूब पसंद आया, मगर अब Samsung इसका अपग्रेडेड वर्जन Galaxy Tab S9 मार्केट में पेश कर चुका है. ऐसे में अब लाजमि तौर पर Galaxy Tab S8 की कीमतों में कटौती का कयास लगाया जा रहा था. ऐसे में अगर आप भी हाल फिलहाल में टैबलेट खरीदने का सोच रहे हैं, तो एक पर जरूर विचार करें... तो फिर आइए जानते हैं क्या है इस टैबलेट की नई कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में... 

Galaxy Tab S8 की कीमत 

दरअसल S9 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद Galaxy Tab S8 की कीमतों में 8 हजार रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. ये कटौती 128GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट में की गई है, जिसके बाद 58,999 रुपये में आने वाला Galaxy Tab S8 अब महज 50,999 रुपये का हो जाएगा. न सिर्फ इतना, बल्कि इस भारी छूट के बाद भी कंपनी ग्राहकों को कई सारे ऑफर्स दे रही है, जिसके मुताबिक आप नो-कॉस्ट EMI पर भी इसे घर ला सकते हैं. साथ ही साथ अगर आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो 6000 रुपये का डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

अगर Galaxy Tab S8 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो मालूम हो कि ये डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- ग्रेफाइट, सिल्वर और पिंक गोल्ड में उपलब्ध है. इसमें आपको 2560X1600 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 11-inch का WQXGA डिस्प्ले मिलता है. साथ ही ये डिवाइस Android 12, Qualcomm Snapdragon चिपसेट पर काम करता है. कैमरे की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें मेन लेंस 13MP, सेकेंडरी लेंस 6MP अल्ट्रा वाइड एंगल और फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है. 

Source : News Nation Bureau

galaxy tab 8 processor samsung galaxy tab 8 price galaxy tab 8 price Samsung Galaxy Tab 8 galaxy Tab 8 samsung galaxy tab 8 specifications samsung galaxy tab 8 price in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment