सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 वायरलेस डीएक्स, फास्टर एस-पेन के फीचर से लैस होगा

नए सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 टैबलेट लाइनअप के वायरलेस डीएक्स टेक्नोलॉजी के एक फास्टर एस पेन के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है. डीएक्स के होने से टैब को डेस्कटॉप कम्प्यूटर के रिप्लेसमेंट के तौर पर काम करने की सुविधा मिलेगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Samsung

सैमसंग गैलेक्सी टैब S7 वायरलेस डीएक्स, फास्टर S-पेन फीचर से लैस होगा( Photo Credit : IANS)

नए सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 टैबलेट लाइनअप के वायरलेस डीएक्स टेक्नोलॉजी के एक फास्टर एस पेन के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है. डीएक्स के होने से टैब को डेस्कटॉप कम्प्यूटर के रिप्लेसमेंट के तौर पर काम करने की सुविधा मिलेगी. जर्मन न्यूज पोर्टल विनफ्यूचर की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर भी होंगे. सैमसंग की तरफ से 5 अगस्त को गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के साथ नए गैलेक्सी टैब एस7 टैबलेट को लॉन्च करने की योजना बताई जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : आईफोन 12 के लिए एलजी डिस्प्ले करेगी ओएलईडी स्क्रीन की आपूर्ति

एस7 प्लस को 28.4 गुना 1752 के रिजॉल्यूशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 12.4 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. इस बीच एस7 में 11 इंच के छोटे 2560 गुना 1600 एलसीडी डिस्प्ले और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने की बात कही जा रही है. दोनों ही स्क्रीन में 120 हट्र्ज के साथ हाई रिफ्रेश रेट की सुविधा होगी.

गैलेक्सी टैब एस7 के दोनों ही मॉडल क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 865प्लस द्वारा संचालित होंगे और इसी के साथ इसमें एक्स55 5जी मॉडेम के अलावा बेस 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की भी सुविधा होगी. टैबलेट में 13एमपी कैमरा का सेटअप हो सकता है. 5एमपी वाइड-एंगल कैमरा पीछे और 8एमपी कैमरा सामने की ओर होगा.

यह भी पढ़ें : टिकटॉक ने अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर के लिए 20 करोड़ डॉलर का फंड बनाया

गैलेक्सी टैब एस7 को 7040एमएएच बैटरी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा जबकि गैलेक्सी टैब एस7प्लस को 45वार्ट फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ 10090एमएएच बैटरी के साथ पेश किया जाएगा.

Source : IANS

samsung S-Pen Feature S7 Wireless DX samsung galaxy
      
Advertisment