/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/26/samsung-galaxy-s7-tab-83.jpg)
भारत में Samsung Galaxy टैब S7 सीरीज लॉन्च, इतने रुपये है शुरुआती कीमत( Photo Credit : फाइल फोटो)
दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग ने बुधवार को 55,999 रुपये (वाई-फाई वेरिएंट) की शुरूआती कीमत पर भारत में गैलेक्सी टैब एस7 सीरीज लॉन्च की. चुनिंदा रिटेल आउटलेट, सैमसंग शॉप, अमेजन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी टैब एस7 और एस7 प्लस एलटीई वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये और 79,999 रुपये होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी टैब एस7 की प्री-बुकिंग पर ग्राहकों को 5,999 रुपये की विशेष कीमत पर कीबोर्ड कवर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 5 में डुअल रियर कैमरा संग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स
गैलेक्सी टैब एस 7 प्लस की प्री-बुकिंग करने वालों को एमआरपी पर 10,000 रुपये की छूट और एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 6,000 रुपये तक के कैशबैक के साथ ही 7,999 रुपये की विशेष कीमत पर कीबोर्ड कवर मिलेगा. गैलेक्सी टैब एस 7 और एस 7 प्लस के संभावित उपभोक्ता मूल रूप से 5,299 रुपये की कीमत वाले माइक्रोसॉफ्ट 365 फैमिली की खरीद पर 22.6 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:WhatsApp यूजरों के लिए बड़ी खबर, बहुत काम का फीचर लांच करने जा रही है कंपनी
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 7 में 11 इंच की एलटीपीएस टीएफटी डब्ल्यूक्यूएक्सजीए एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 2,560 गुणा 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हाट्र्ज रिफ्रेश रेट है. टैब स्नैपड्रैगन 865प्लस एसओसी द्वारा संचालित है, जो एड्रेनो 650 जीपीयू, छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: शुरू हो गई रियलमी की यूथ डेज सेल, ग्राहकों को मिलेगी जबर्दस्त छूट
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 7 प्लस में 12.4 इंच डब्ल्यूक्यूएक्सजीए प्लस सुपर एएमओ-एलईडी डिस्प्ले 2,800 गुणा 1,752 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120 हाट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ ही इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा प्रदान की गई है. यह टैब भी स्नैपड्रैगन 865 प्लस एसओसी द्वारा संचालित है, जिसमें आठ जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की क्षमता है.
Source : News Nation Bureau