शुरू हो गई रियलमी की यूथ डेज सेल, ग्राहकों को मिलेगी जबर्दस्‍त छूट

रियलमी (Realme) की यूथ डेज सेल (Youth Days Sale) आज 24 अगस्‍त से शुरू होने जा रही है. कुछ दिन पहले रियलमी ने इसकी घोषणा की थी. यूथ डेज सेल (Youth Days Sale) 28 अगस्त तक चलेगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
realme youth Days sale

शुरू हो गई रियलमी की यूथ डेज सेल, ग्राहकों को मिलेगी जबर्दस्‍त छूट( Photo Credit : File Photo)

रियलमी (Realme) की यूथ डेज सेल (Youth Days Sale) आज 24 अगस्‍त से शुरू हो गई है. कंपनी ने कुछ दिन पहले इसकी घोषणा की थी. यूथ डेज सेल (Youth Days Sale) 28 अगस्त तक चलेगी. इस सेल में आपको स्मार्टफोन्स, एक्सेसरीज और वियरेबल्स पर 60% तक की छूट मिल सकती है. Realme ने अपनी वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर इस सेल को लेकर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दिया है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर भी ग्राहक इस सेल का लाभ उठा सकते हैं. रियलमी (Realme) का कहना है कि सेल के दौरान रोजाना दोपहर 12 बजे फ्लैश डील्स भी दी जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : फिर शुरू हुई Apple Days Sale, सबसे कम कीमत में घर ले आएं ये iPhones

ग्राहकों को यूथ डेज सेल (Youth Days Sale) में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Realme 6, 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Realme X, 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Realme X2 Pro और 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Realme X50 Pro मिलेगी.

साथ ही इस सेल में 1,599 रुपये में Realme Buds Wireless और 1,899 रुपये में Realme 30W Dart Charge 10000mAh पावर बैंक खरीदा जा सकेगा. 1,499 रुपये में Realme backpack, 1,299 रुपये में Realme Band और 3,499 रुपये में Realme Watch खरीदा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो क्‍या हुआ, Jio के इस शानदार फीचर से कीजिए कॉलिंग

सेल में ग्राहक Realme Buds Air को 3,899 रुपये और Realme Buds Air Neo 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को रियलमी डॉट कॉम या फिर फ्लिपकार्ट की साइट पर जाना होगा. 

Source : News Nation Bureau

Realme रियलमी ऑफर Realme Offer ग्राहक Discount रियलमी Customer रियलमी बैकपैक रियलमी यूथ डेज सेल Realme Backpack Realme Youth Days Sale
      
Advertisment