logo-image

6000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy M21s स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर

सैमसंग ने गैलेक्सी प्‍लेटफॉर्म के M21s (Samsung Galaxy M21s) स्‍मार्टफोन को लांच कर दिया है. इस फोन का लुक गैलेक्सी F41 (galaxy F41) जैसा है. फिलहाल इसे ब्राज़ील में लांच किया गया है और जल्‍द ही भारत में भी लांच होने की संभावना है.

Updated on: 07 Nov 2020, 04:03 PM

नई दिल्ली:

सैमसंग ने गैलेक्सी प्‍लेटफॉर्म के M21s (Samsung Galaxy M21s) स्‍मार्टफोन को लांच कर दिया है. इस फोन का लुक गैलेक्सी F41 (galaxy F41) जैसा है. फिलहाल इसे ब्राज़ील में लांच किया गया है और जल्‍द ही भारत में भी लांच होने की संभावना है. 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले इस स्‍मार्टफोन की कीमत ब्राज़ील में 1,529 BRL (करीब 20,500 रुपये) है. Samsung Galaxy M21s के फीचर हाल ही में लांच किए गए Samsung Galaxy F41 से मिलते-जुलते हैं. 

Samsung Galaxy M21s के फीचर

  • 6000mAh की बैटरी, 15W के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ
  • सुपर AMOLED डिस्प्ले, 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल), इनफिनिटी-U डिस्प्ले
  • 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर
  • 4 जीबी रैम + 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक
  • एंड्रॉयड 10 पर आधारित
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक