Realme के दो शानदार स्‍मार्टफोन की आज है बड़ी सेल, मिल रहे कई और आकर्षक ऑफर्स

Realme के 2 स्मार्टफोन Realme 6i और Realme Narzo 10A की आज बड़ी सेल है. आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे से Flipkart और realme.com पर यह सेल शुरू हुई है. Realme 6i स्मार्टफोन तो पिछले हफ्ते ही लांच हुआ था, वहीं, रियलमी नार्जो 10A मई में लांच हुआ था.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Realme

Realme के दो शानदार स्‍मार्टफोन की आज है बड़ी सेल, मिल रहे कई और ऑफर( Photo Credit : realme.com)

Realme के 2 स्मार्टफोन Realme 6i और Realme Narzo 10A की आज बड़ी सेल है. आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे से Flipkart और realme.com पर यह सेल शुरू हुई है. Realme 6i स्मार्टफोन तो पिछले हफ्ते ही लांच हुआ था, वहीं, रियलमी नार्जो 10A मई में लांच हुआ था. सेल के अलावा SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस पर 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. साथ ही कस्टमर्स को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड और 3-9 महीने की नो-कॉस्ट EMI प्लान्स पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक भी उपलब्‍ध कराया जा रहा है. और तो और रियलमी की वेबसाइट मोबिक्विक यूजर्स को 100 फीसदी तक सुपरकैश ऑफर कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : भारत में लांच हुआ Oppo Reno4 Pro, नई चार्जिंग तकनीक के साथ पाएं ये जबर्दस्‍त फीचर

कीमतों की बात करें तो Realme 6i स्मार्टफोन दो वेरियंट में आया है. 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये तो 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. ये दो कलर ऑप्शन इक्लिप्स ब्लैक और लूनर व्‍हाइट में उपलब्‍ध है. दूसरी ओर, Realme Narzo 10A 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये तो 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन सो ब्लू और सो व्‍हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्‍ध है.

यह भी पढ़ें : सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 वायरलेस डीएक्स, फास्टर एस-पेन के फीचर से लैस होगा

Realme 6i स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर से पावर्ड है. इसमें 6.5 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है और यह 6जीबी तक की रैम के साथ आया है. क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल तो बैक में 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है. 2-2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा फोन के फ्रंट में दिया गया है. फोन की 4,300 mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Source : News Nation Bureau

Realme FlipKart Realme 6i Realme Narzo 10A Realme Sale
      
Advertisment