logo-image

भारत में लांच हुआ Oppo Reno4 Pro, नई चार्जिंग तकनीक के साथ पाएं ये जबर्दस्‍त फीचर

Oppo ने आज शुक्रवार को Reno4 Pro स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया. Oppo Reno4 Pro में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है.

Updated on: 31 Jul 2020, 04:36 PM

नई दिल्ली:

Oppo ने आज शुक्रवार को Reno4 Pro स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया. Oppo Reno4 Pro में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है. यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ लांच हुआ है, जिसकी कीमत 34,990 रुपये रखी गई है. अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट के माध्यम से 5 अगस्‍त से इस स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है. इस स्‍मार्टफोन को पिछले महीने जून में चीन में लांच किया गया था. एंड्रॉइड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर चलने वाले इस स्‍मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डबल सिम सपोर्ट और 4G वीओएलटीई दिया गया है.

यह भी पढ़ें : गूगल ने बनाया दुनिया का सबसे तेज मशीन लर्निंग ट्रेनिंग सुपर कंप्‍यूटर, तोड़ा ये रिकॉर्ड

Oppo Reno4 Pro स्मार्टफोन पंच-होल डिज़ाइन, कर्व्ड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ लांच हुआ है. फिलहाल इस स्‍मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन स्टार नाइटी (Starry Night) और सिल्की व्हाइट (Silky White) में पेश किया गया है.

Oppo Reno4 Pro में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है.

यह भी पढ़ें : सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 वायरलेस डीएक्स, फास्टर एस-पेन के फीचर से लैस होगा

इस फोन में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है. दावा किया जा रहा है कि इस तकनीक से फोन 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.