Realme 9 का जबरदस्त मॉडल होगा अब जेब में, इस दिन मिलेगी बंपर छूट

Realme 9 4G Latest Update: रियल मी 9 4g को यूजर्स Sunburst Gold, Stargaze White और Meteor Black में खरीद सकते हैं. 17,999 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन रियल मी 9 4g (Realme 9 4G) को बंपर छूट में सस्ता खरीद सकते हैं.

Realme 9 4G Latest Update: रियल मी 9 4g को यूजर्स Sunburst Gold, Stargaze White और Meteor Black में खरीद सकते हैं. 17,999 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन रियल मी 9 4g (Realme 9 4G) को बंपर छूट में सस्ता खरीद सकते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Realme 9 4G Latest Update

Realme 9 4G Latest Update( Photo Credit : NewsNation)

Realme 9 4G Latest Update: रियलमी का धमाकेदार मॉडल Realme 9 4G भारतीय ग्राहकों के लिए मार्केट में आ चुका है. कंपनी ने अपने इस शानदार मॉडल (Realme 9 4G) को तीन बेहतरीन रंगों में पेश किया है. रियल मी 9 4g को यूजर्स Sunburst Gold, Stargaze White और Meteor Black में खरीद सकते हैं. 17,999 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन रियल मी 9 4g (Realme 9 4G) को बंपर छूट में सस्ता खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कब मिलेगी छूट और क्या रहेंगे Realme 9 4G के फीचर्सः

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Realme C31 पर आज बंपर छूट का धमाका, 433 रुपये में मालामाल होने का यहां मिलेगा मौका

Realme 9 4G स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट, 5000mAh बैटरी और Qualcomm प्रोसेसर सपोर्ट के साथ कंपनी ने पेश किया है. Realme 9 4G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर खुद को दें फिटनेस का तोहफा, खरीदें ये स्मार्टवॉच

वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन को HDFC कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का छूट मिलती है. बता दें रियल मी के इस स्मार्ट मॉडल Realme 9 4G की बिक्री 12 अप्रैल 2022 से शुरू होगी. यूजर्स इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • Realme 9 4G की बिक्री 12 अप्रैल 2022 से शुरू होगी
  • Realme 9 4G को ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे
Realme Narzo Series Realme Days Realme Days Sale Smartphone Deals realme phone under 10000 with fingerprint
Advertisment