Advertisment

Realme C31 पर आज बंपर छूट का धमाका, 433 रुपये में मालामाल होने का यहां मिलेगा मौका

Realme C31 Sale Today: रियल मी के शानदार मॉडल (Realme C31) की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होगी. टीजर में दी जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर यह मॉडल आज लॉन्च होने जा रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Realme C31 Sale Today

Realme C31 Sale Today( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Advertisment

Realme C31 Sale Today: चाइनीज़ इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी रियलमी आज अपने Realme C31 मॉडल को सेल प्राइस में बेचेगी. भारतीय ग्राहकों के लिए पहली बार ऐसा मौका होगा जब कंपनी अपने इस मॉडल (Realme C31) को लॉन्च के साथ सेल प्राइस पर बेचेगी. कंपनी इस छूट की जानकारी का टीजर पहले ही अपने ट्वीटर हैंडल पर लगा चुकी है. रियल मी के शानदार मॉडल (Realme C31) की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होगी. टीजर में दी जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर यह मॉडल आज लॉन्च होने जा रहा है. 12:30 pm पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) में सेल को ऑनईयर कर दिया जाएगा.

इसके अलावा यूजर्स इस शानदार मॉडल (Realme C31) को रियल मी की ऑफिशियल वेबसाइट (realme.com) से भी खरीद पाएंगे.
Realme C31 स्मार्टफोन के फीचर और डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले सपोर्ट के साथ फोन को डिजाइन किया गया है. ग्राहक Realme C31 को  दो कलर ऑप्शन ग्रीन और सिल्वर में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F23 5G इतनी कम कीमत के स्मार्टफोन में ढ़ेर सारे फीचर्स का खजाना

सेल में छूट की बात करें तो Realme C31 स्मार्टफोन की खरीद पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. Realme C31 को 433 रुपये की EMI ऑप्शन पर खरीदने का मौका मिलेगा.

HIGHLIGHTS

  • सेल में 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पर Realme C31 मिलेगा
  • Realme C31 को 433 रुपये की EMI पर भी खरीदने का मौका मिलेगा
Realme Days Sale Realme C31 Realme C31 sale Smartphone Sale Flipkart Smartphone Sale realme phone under 10000 with fingerprint
Advertisment
Advertisment
Advertisment