/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/06/pjimage-100-77.jpg)
Realme C31 Sale Today( Photo Credit : Pexels/NewsNation)
Realme C31 Sale Today: चाइनीज़ इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी रियलमी आज अपने Realme C31 मॉडल को सेल प्राइस में बेचेगी. भारतीय ग्राहकों के लिए पहली बार ऐसा मौका होगा जब कंपनी अपने इस मॉडल (Realme C31) को लॉन्च के साथ सेल प्राइस पर बेचेगी. कंपनी इस छूट की जानकारी का टीजर पहले ही अपने ट्वीटर हैंडल पर लगा चुकी है. रियल मी के शानदार मॉडल (Realme C31) की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होगी. टीजर में दी जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर यह मॉडल आज लॉन्च होने जा रहा है. 12:30 pm पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) में सेल को ऑनईयर कर दिया जाएगा.
The #realmeC31 features a Side-mounted Fingerprint for Fast Unlock, making your life easier & effortless!#NayeZamaneKaEntertainment
— realme (@realmeIndia) April 5, 2022
Starting at ₹8,999/-
First Sale at 12 PM, Tomorrow, on https://t.co/HrgDJTHBFX & @Flipkart
Know more: https://t.co/qIeQYtjk6dpic.twitter.com/X2ZAsMfohT
इसके अलावा यूजर्स इस शानदार मॉडल (Realme C31) को रियल मी की ऑफिशियल वेबसाइट (realme.com) से भी खरीद पाएंगे.
Realme C31 स्मार्टफोन के फीचर और डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले सपोर्ट के साथ फोन को डिजाइन किया गया है. ग्राहक Realme C31 को दो कलर ऑप्शन ग्रीन और सिल्वर में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F23 5G इतनी कम कीमत के स्मार्टफोन में ढ़ेर सारे फीचर्स का खजाना
सेल में छूट की बात करें तो Realme C31 स्मार्टफोन की खरीद पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. Realme C31 को 433 रुपये की EMI ऑप्शन पर खरीदने का मौका मिलेगा.
HIGHLIGHTS
- सेल में 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पर Realme C31 मिलेगा
- Realme C31 को 433 रुपये की EMI पर भी खरीदने का मौका मिलेगा