PhonePe ने दर्ज करवाया रिकॉर्ड, एक दिन में 100 मिलियन रुपये का लेनदेन

Phonepe Sets Record Of 100 Million Users: फोन पे (PhonePe) को 370 मिलियन से ज्यादा लोग पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसी के साथ कंपनी (PhonePe) दावा करती है कि छोटे शहरों और कस्बों से भी करीब 30 मिलियन ऑफलाइन यूजर्स को कंपनी ने जोड़ा है.

Phonepe Sets Record Of 100 Million Users: फोन पे (PhonePe) को 370 मिलियन से ज्यादा लोग पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसी के साथ कंपनी (PhonePe) दावा करती है कि छोटे शहरों और कस्बों से भी करीब 30 मिलियन ऑफलाइन यूजर्स को कंपनी ने जोड़ा है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
phonepe

Phonepe Sets Record Of 100 Million Users( Photo Credit : NewsNation)

Phonepe Sets Record Of 100 Million Users: डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) ने एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. फोन पे ऐप (PhonePe) पर एक दिन में 100 मिलियन यानि 10 करोड़ का लेन- देन हुआ है. यह आंकड़ा पिछले महीने मार्च का है. जिसमें केवल 1 दिन में ऐप पर 10 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ. बता दें इस समय फोन पे (PhonePe) को 370 मिलियन से ज्यादा लोग पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसी के साथ कंपनी (PhonePe) दावा करती है कि छोटे शहरों और कस्बों से भी करीब 30 मिलियन ऑफलाइन यूजर्स को कंपनी ने जोड़ा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Realme GT 2 PRO पर बंपर सेल, इसका फायदा नहीं उठाया तो क्या किया

बता दें डिजिटल लेन- देन की सुविधा देने वाले इस ऐप (PhonePe) की शुरूआत साल 2015 में हुई थी. वहीं कंपनी के 165 मिलियन यूजर्स हैं जो मंथली बेसिस पर 2.5 बिलियन से ज्यादा रुपये का डिजिटल पेमेंट करते हैं. 

यह भी पढ़ेंः यहां स्मार्टफोन आधे से भी कम दाम में! फटाफट चेक करें डील

इसी के साथ नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेट ऑफ इंडिया (NPCI) की आंकड़े बताते हैं कि  फोनपे (PhonePe) ऐप से पिछले महीने मार्च में लगभग 4 लाख 71 हजार 401 करोड़ रुपये के 2 हजार 527 मिलियन लेनदेन किए गए हैं.  यह आंकड़ा इस साल का बताया गया है. सरकारी आंकड़ो के अनुसार 2020-21 में डिजिटल लेनदेन करने वालों की संख्या 55,540 मिलियन हो गई. जबकि साल 2018-19 में डिजिटल पेमेंट करने वाले यूजरों की संख्या 31,340 मिलियन थी.

HIGHLIGHTS

  • छोटे शहरों और कस्बों से भी करीब 30 मिलियन ऑफलाइन यूजर्स
  • फोन पे (PhonePe) की शुरूआत साल 2015 में हुई थी
PhonePe App PhonePe Digital Payments App Digital Payment PhonePe Users National Payment Corporation of India
Advertisment