Google अगले साल शामिल करने जा रहा चार Stadia Pro गेम्स

फिगमेंट की कीमत 19.99 डॉलर यानि कि 1470.68 रुपये है, हालांकि इस पर अभी डिस्कांउट है, जिसके चलते इसकी कीमत 11.99 डॉलर यानि कि 882.12 रुपये है. इस श्रेणी में एफ1 2020 की कीमत सबसे अधिक यानि कि 59.99 डॉलर है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Google Stadia

Google Stadia ( Photo Credit : IANS )

गूगल (Google) के गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टेडिया (Google Stadia) में अगले साल जनवरी 2021 में स्टेडिया प्रो (Stadia Pro) के एक हिस्से के तौर पर इसके कलेक्शन में चार नए गेम्स शामिल किए जाएंगे. 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन गेम्स में ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स (Ary & Secret of Seasons), फिगमेंट (Figment), एफ1 2020 (F1 2020) और हॉटलाइन मियामी (Hotline Miami) शामिल होंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: OnePlus 9 लाइट को 9 और 9 प्रो के साथ अगले साल किया जाएगा लॉन्च: रिपोर्ट

फिगमेंट पर मिल रहा है डिस्कांउट
फिगमेंट की कीमत 19.99 डॉलर यानि कि 1470.68 रुपये है, हालांकि इस पर अभी डिस्कांउट है, जिसके चलते इसकी कीमत 11.99 डॉलर यानि कि 882.12 रुपये है. इस श्रेणी में एफ1 2020 की कीमत सबसे अधिक यानि कि 59.99 डॉलर है, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 4413.52 बैठती है. हालांकि यह अभी 29.99 डॉलर या 2206.39 रुपये में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Apple AirPods से सस्ता है Samsung Galaxy Buds Pro, जानिए क्या है इसकी खासियत

इनके अलावा, ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स और हॉटलाइन मियामी की कीमत क्रमश: 39.99 डॉलर (2942.10 रुपये) और 9.99 डॉलर (734.97 रुपये) है. इस वक्त स्टेडिया प्रो के सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में 30 से अधिक गेम्स उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत करीब-करीब 740 रुपये है.

गूगल गूगल स्टेडिया फिगमेंट video games हॉटलाइन मियामी ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स Google Stadia स्टेडिया प्रो स्टेडिया Stadia Pro Stadia Google
      
Advertisment