logo-image

फेसबुक न्यूज ब्रिटेन के यूजर्स को उपलब्ध कराएगा बेहतरीन खबरें

साल 2019 में अमेरिका में लॉन्च हुए फेसबुक न्यूज को जल्द ही जर्मनी, फ्रांस, भारत और ब्राजील में उपलब्ध कराया जाएगा. फेसबुक न्यूज के साथ ब्रिटेन के लोग अपनी पसंद के हिसाब से तमाम शीर्ष समाचारों के बारे में जान सकेंगे.

Updated on: 27 Jan 2021, 08:31 AM

लंदन :

फेसबुक (Facebook) न्यूज को ब्रिटेन में अब उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें नेशनल, लोकल, लाइफस्टाइल जैसे तमाम विषयों के सैकड़ों न्यूज होंगे. साल 2019 में अमेरिका में लॉन्च हुए फेसबुक न्यूज को जल्द ही जर्मनी, फ्रांस, भारत और ब्राजील में उपलब्ध कराया जाएगा. फेसबुक न्यूज के साथ ब्रिटेन के लोग अपनी पसंद के हिसाब से तमाम शीर्ष समाचारों के बारे में जान सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Realme का 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन इतने सस्‍ते में खरीदने का शानदार मौका

कंपनी ने सोमवार देर रात को जारी एक बयान में कहा कि फेसबुक न्यूज के लिए हम कई नए सहयोगियों की भी घोषणा कर रहे हैं, जिनमें चैनल 4 न्यूज, डेली मेल ग्रुप, डीसी थॉम्पसन, फाइनेंशियल टाइम्स, स्काय न्यूज और टेलीग्राफ मीडिया ग्रुप शामिल है. ये द इकोनॉमिस्ट, द गार्डियन, द इंडिपेंडेंट, एसटीवी और कई लोकल न्यूज साइटों के अलावा पहले से घोषित किए जा चुके आउटलेट्स का विस्तार है.

यह भी पढ़ें: लॉन्च हो गया नया Mobile Game FAU-G, अभिनेता अक्षय कुमार ने कही ये बात

फेसबुक ने कहा, "ब्रिटेन में इसे एक बार लॉन्च कराए जाने के बाद भी हम निरंतर इसमें सुधार करना जारी रखेंगे और फ्रांस व जर्मनी जैसे अन्य कई बाजारों में भी पार्टनर्स संग इसे लेकर हमारी बातचीत जारी है.