Realme का 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन इतने सस्‍ते में खरीदने का शानदार मौका 

25 जनवरी से शुरू हुए Flipkart Bonanza Sale का आज 26 जनवरी को दूसरा दिन है. इस सेल में कई बड़े ब्रांड के स्‍मार्टफोन को सस्‍ते में खरीदा जा सकता है. सेल की बेस्‍ट डील की बात करें तो रियलमी C12 को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Realme

Realme का 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन इतने सस्‍ते में खरीदने का मौका( Photo Credit : File Photo)

25 जनवरी से शुरू हुए Flipkart Bonanza Sale का आज 26 जनवरी को दूसरा दिन है. इस सेल में कई बड़े ब्रांड के स्‍मार्टफोन को सस्‍ते में खरीदा जा सकता है. सेल की बेस्‍ट डील की बात करें तो रियलमी C12 को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. 6000mAh बैटरी वाले इस पावरफुल स्मार्टफोन को केवल 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा होगा. 

Advertisment

Realme C12 के फीचर की बात करें तो इसका डिस्‍प्‍ले 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी है और इसकी सुरक्षा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास करेगा. एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी UI पर काम करने वाले इस स्‍मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर और 3 GB RAM मौजूद है. फोन में 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे Micro SD Card से बढ़ाया जा सकता है. 

Realme C12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर होगा. फोन में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा. कलर ऑप्‍शन की बात करें तो इस फोन को पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर में लिया जा सकता है. 

Realme C12 में 6000mAh की बैटरी होगी जो 10W चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी. दावा है कि यह बैटरी 57 दिन के स्टैडबाय टाइम के साथ आती है. इसपर 46 घंटे लगातार कॉल की जा सकती है. 3 जीबी रैम+32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट वाले इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Source : News Nation Bureau

Realme रियलमी स्‍मार्टफोन झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट Flipkart sale Flipkart Bonanza Offer Realme Smartphone रियलमी Realme C12
      
Advertisment