logo-image

Amazon दे रहा है Apple iPhone 12 पर बंपर ऑफर, जानिए क्या है डील

Amazon Bumper Offer: पिछले साल 2021 में iPhone 12 को  79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. बाद में आए iPhone 13 को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था. 

Updated on: 04 Mar 2022, 09:39 AM

highlights

  • Amazon पर iPhone 12 की खरीद के लिए लिस्टेड कीमत 53,999 रुपये है
  • HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड पॉइंट और कैश पॉइंट का  मिलेगा लाभ

नई दिल्ली:

Amazon Bumper Offer: ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon)ऑनलाइन शॉपिंग का पॉपुलर प्लेटफॉर्म है. एमेजॉन (Amazon) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर सेल अनाउंस करती रहती है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से लेकर रोजमर्रा का सामान किफायती दामों पर उपलब्ध करवाया जाता है. कंपनी कई बार अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील उपलब्ध करवाती है. ऐसी ही एक धमाकेदार डील Apple iPhone 12 पर कंपनी द्वारा दी जा रही है. आइए जानते हैं क्या है एमेजॉन (Amazon) का Apple iPhone 12 पर बंपर ऑफरः

यह भी पढ़ेंः iQoo 9 Pro और iQoo 9 की खरीदारी पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

iPhone 12 की क्या रहेगी कीमत
iPhones पर आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. एमेजॉन वर्तमान में iPhone 12 पर बंपर ऑफर दे रहा है. लगभग 1 साल से ज्यादा समय पहले लॉन्च हुए आईफोन 12  को एमेजॉन पर लगभग 12,000 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट पर दिया जा रहा है. पिछले साल 2021 में iPhone 12 को  79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. बाद में आए iPhone 13 को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस वजह से Apple ने iPhone 12 की कीमत में कटौती कर इसे 65,900 रुपये कर दिया. भारत में Apple के ऑनलाइन स्टोर से iPhone 12 खरीदने पर यह स्मार्टफोन 65,900 रुपये की कीमत पर मिलता है. वहीं एमेजॉन (Amazon) पर iPhone 12 64GB के लिए लिस्टेड कीमत 53,999 रुपये है. यह कीमत ब्लू कलर वेरिएंट के लिए लिस्टेड है. दूसरे कलर वेरिएंट के दाम ऊंचे हैं. 

एमेजॉन पर एक्सचेंज ऑफर भी है विकल्प
पुराने फोन के एक्सचेंज पर 14,900 रुपये तक की कीमत का डिस्काउंट मिलता है. यह कीमत फोन मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से होगी. केवल हाई-एंड फोन आपको मैक्सिमम एक्सचेंज वैल्यू देते हैं.

यह भी पढ़ेंः Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन में यूजर्स को मिलेंगी ढेरों खूबियां, जानिए कितनी है कीमत

कार्ड के इस्तेमाल पर कैशबैक का भी है विकल्प
इसके अलावा एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड पर आप 2x रिवॉर्ड पॉइंट और 10x कैश पॉइंट भी पा सकते हैं. कार्ड पर आपको 5 फीसदी तक का कैशबैक मिलता है. Amazon Pay ऑफर पर कम से कम 500 रुपये के सामान की खरीदारी पर 50 रुपये का कैशबैक मिलता है. Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्डहोल्डर iPhone 12 की खरीद पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक का लाभ ले सकते हैं. बता दें, एमेजॉन (Amazon) प्राइम मेंबर्स को 5 फीसदी का कैशबैक देता है. बिना प्राइम मेंबरशिप वाले लोगों को 3 फीसदी कैशबैक मिलता है.