IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नए सीजन की भव्य शुरुआत हो चुकी हैं. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, और यह 90 दिनों तक चलने वाला है. कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज पहला IPL मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है. ऐसे में मैच की शुरुआत से ठीक कुछ घंटे पहले ही सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक बड़ा एक्शन लेते हुए कई प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है.
Online Gaming प्लेटफॉर्म पर चला सरकार का चाबुक
IPL की शुरुआत से ठीक पहले वित्त मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले GST खुफिया महानिदेशालय की तरफ से विदेशी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर कड़ी कार्रवाई की गई है. इसमें DGGI ने करीब 357 अवैध ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है, साथ ही इनके करीब 2400 खातों को भी जब्त किया गया है. इसके साथ वित्त मंत्रालय ने लोगों से विदेशी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म से दूर रहने को लेकर अलर्ट भी किया है. इसके लिए मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि अगर क्रिकेट खिलाड़ी या फिर बॉलीवुड का कोई स्टार इन प्लेटफॉर्म्स का समर्थन करें तो भी आप इनके झांसे में ना आएं.
700 विदेशी ई-गेमिंग कंपनियां जांच के दायरे में
357 अवैध ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के साथ ही वित्त मंत्रालय ने बताया है कि करीब 700 विदेशी ई-गेमिंग कंपनियां इस समय सेवा कर खुफिया महानिदेशालय यानी DGGI के जांच के दायरे में है. ये सभी वो कंपनियां है जिन्होंने ना तो अभी तक अपना पंजीकरण कराया है और जीएसटी की चोरी भी कर रही हैं. साथ ही ये ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां लेन देने के लिए फर्जी बैंक खातों का भी सहारा ले रही है. इसमें DGGI की तरफ से दो अलग-अलग मामलों में करीब 2400 खातों को जब्त किया गया है.
सरकार ने लगाई 126 करोड़ रुपये की निकासी पर रोक
आपको बता दें कि DGGI द्वारा अवैध ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर की गई इस कार्रवाई ने लगभग 126 करोड़ रुपये की निकासी पर तुरंत रोक लगा दी हैं. सरकार ने इस कार्रवाई को I4C और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर की है. साथ ही वित्त मंत्रालय ने किसी फेमस पर्सनालिटी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से ऐसे प्लेटफॉर्म से ऐसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार न करने के लिए भी कहा है. सरकार लगातार इन मामलों पर कार्रवाई भी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: AI Fraud: स्कैमरों ने AI को ही बना लिया ठगी का जरिया, कंपनी का HR बन कर रहे लोगों की फेक हायरिंग
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जियो यूजर्स को मिल रहा 90 दिनों तक का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन, कंपनी ने नया रिचार्ज प्लान किया पेश
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए Google ने बनाया खास Doodle, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी