iPhone 14 256GB: एंड्रॉयड की कीमत में मिल रहा iPhone 14, Amazon पर हुआ बड़ा प्राइस ड्रॉप

iPhone 14 256GB: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने iPhone 14 के 256GB वाले वेरिएंट की कीमत में भारी कटौती कर दी हैं, जिसके बाद आप इस फोन को एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत में खरीद सकते हैं.

iPhone 14 256GB: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने iPhone 14 के 256GB वाले वेरिएंट की कीमत में भारी कटौती कर दी हैं, जिसके बाद आप इस फोन को एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत में खरीद सकते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
iPhone 14 256GB

iPhone 14 256GB Photograph: (google)

iPhone 14 256GB: अगर आप अपने लिए एक नया आईफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए गुड न्यूज है. होली के इस त्योहार पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने iPhone 14 के 256GB वेरिएंट की कीमत में बड़ी कटौती तर दी है. जिसके बाद अब आप Android फ़ोन की कीमत में अपने लिए आईफोन ले सकते है. अभी आपको iPhone 14 के 256GB वाला वेरिएंट हजारों रुपये बचत में मिल रहा है. 

Advertisment

iPhone 14 256GB की कीमत और ऑफर

आपको बता दें कि iPhone 14 का 256GB वाला वेरिएंट इस समय अमेजन पर 79,900 रुपये प्राइस ब्रैकेट में लिस्ट है. लेकिन अब डिस्काउंट ऑफर के बाद इसको आप आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. अमेजन आपको इस फोन पर 19% का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है. इस डिस्काउंट ऑफर के बाद फोन की कीमत सिर्फ 64,900 रुपये रह जाती हैं. इसके बाद भी अमेजन फोन की खरीद पर आपको दूसरे ऑफर भी दे रही हैं. 

इसमें सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स पर कंपनी ग्राहकों को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 1,947 रुपये का कैशबैक पाने का मौका भी दे रही है. इसके साथ-साथ आप यहां से फोन को 22,800 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हुए भी खरीद सकते है. अगर आपको एक्सचेंज ऑफर की पूरी वैल्यू मिल जाती है तो आप iPhone 14 256GB को उसकी रियल प्राइस से करीब आधे दाम में अपना बना सकते है. 

iPhone 14 256GB के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 14 स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले मिल रहा हैं. यह डिस्प्ले HDR10, Dolby Vision को सपोर्ट करता हैं. यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स iOS 16 के साथ आता हैं. इसको आप अपग्रेड भी कर सकते है. यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर से लैस हैं. फोन में आपको 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर पैनल में आपको डुअल कैमरा सेटअप दे रही हैं. जिसमें आपको 12+12 मेगापिक्सल का दोनों कैमरा मिल रहा हैं. 

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही हैं. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3279mAh की बड़ी बैटरी दे रही है. यह फोन आपको पूरे दिन की बैटरी लाइफ और 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक लाइफ देता हैं.

यह भी पढ़ें: Smishing Attack: FBI ने जारी की वॉर्निंग, स्कैमर्स ने ढूंढा मैसेज से ठगी का नया तरीका

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air: Apple ला रहा अब तक का सबसे पतला फोन, लॉन्च डेट और फीचर्स हुए लीक

Android Apple iPhone 14 Apple iPhone 14 offer Apple iPhone 14 discount Amazon iphone 14 amazon best offer iPhone 14 256GB
      
Advertisment