Instagram Community Chats: इंस्टाग्राम जल्द अपने यूजर्स के लिए कम्युनिटी चैट फीचर रोल आउट करने जा रहा हैं. यह फीचर टेलीग्राम चैनल की तरह काम करेगा. इसमें आप एक ग्रुप बना कर अधिकतम 250 लोगों को एड कर सकते हैं. इस ग्रुप में सब एक साथ बात कर सकते हैं. फिलहाल अभी कंपनी अपने इस फीचर पर काम कर रही हैं. इसको अगले कुछ हफ्तों में यूजर्स के लिए लाइव किया जा सकता है.
कम्युनिटी चैट्स फीचर में क्या होगा खास?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी गाइडलाइंस के तहत कम्युनिटी चैट्स पर नजर रखेगी. कम्युनिटी चैट्स में क्रिएटर्स के पास वहां हो रही बात-चीत को मॉडरेट करने के लिए एडमिन सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा. यह एडमिन कम्युनिटी चैट्स से उन मैसेज को हटा सकेगा जो नियमों के उल्लंघन कर रहे होंगे, इसके साथ वह मेंबर्स को ग्रुप से बाहर भी कर सकता हैं. लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मेंबर्स के खिलाफ क्या एक्शन होगा?
क्रिएटर या ऐडमिन को मिलेंगे ये ऑप्शन?
कम्युनिटी चैट्स में क्रिएटर्स के पास ग्रुप को लॉक करने का विकल्प होगा, जिसके बाद ग्रुप में केवल वहीं मेंबर एट्रीं कर पाएंगा जिसको क्रिएटर अप्रूव करेंगा. ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह क्रिएटर अपनी कम्युनिटी चैट्स को भी अपने प्रोफाइल पेज और चैनल पर शो कर सकेंगे.
बता दें कि अभी इंस्टाग्राम पर कम्युनिटी बेस्ड फीचर के तौर पर ब्रॉडकास्ट चैनल सिस्टम ही मौजूद है. इसे खासतौर पर क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स के लिए लाया गया था. इसमें वो सभी लोग टेक्स्ट, फोटो और वीडियो अपडेट को पोस्ट करते थे. इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए इसमें पोल और क्वेश्चन अपडेट भी अवेलेबल है. यह फीचर केवल प्रोफेशनल अकाउंट के लिए उपलब्ध है और इसमें मेंबर के पास अपनी पोस्ट शेयर करने का कोई ऑप्शन नहीं है.
यह भी पढ़ें: YouTube ने क्रिएटर के लिए सख्त किए नियम, दिखा ऐसा कंटेट तो बैन हो जाएगा अकाउंट
यह भी पढ़ें: Google जल्द ला रहा अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16, कई शानदार फीचर्स से होगा लैस