Holi 2025: होली का त्योहार हमारे देश में बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता हैं. यह रंगों में सराबोर होने का त्योहार हैं. इस दिन लोग एक दुसरे पर रंग, गुलाल और पानी फेकते हैं. कई बार पानी और रंगों से भीगना आपको भारी पड़ जाता हैं. मस्ती से भारा यह त्योहार कई बार आपको बड़ी टेंशन दे देता हैं. ऐसे में अगर आप भी बिना किसी चिंता के इस बार होली में धमाल मचाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप पानी पड़ने के बाद तुरंत अपने फोन को ठीक कर सकते हैं.
होली में भीग गया फोन तो घबराने की जरूरत नहीं
दरअसल अब लोग कई बार अपना फोन अपने साथ ही रखते हैं. ऐसे में जब वो भीग जाते है तो फोन में भी पानी चला जाता हैं. इससे उनका फोन खराब हो जाता हैं. यहां हम आपको पानी में फोन भींग जाने पर क्या करना चाहिए? उसको लेकर कुछ टिप्स दे रहे है. इनको फॉलो करके आप हजारों रुपये का खर्च कम कर सकते हैं. हालांकि होली में बाहर जाने से पहले आपको अपने फोन को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देने की जरूरत होती हैं. इसके लिए आप प्लास्टिक पाउच और वाटरप्रूफ पाउच या केस का उपयोग कर सकते हैं. ये आपके फोन को पानी में भीगने से बचा सकते हैं. लेकिन अगर इसके बाद भी अपका फोन भीग गया तो घबराने की जरूरत नहीं है. यहां बताई जा रही टिप्स से आप भीगे फोन को बड़े नुकसान से बचा सकते हैं.
फोन को कवर से करें अलग
पानी जाने पर आप सबसे पहले अपने फोन पर लगा हुआ हार्ड कवर हटा दें. क्योंकि कवर में भरा पानी आपको फोन को और भी खराब कर सकता हैं. इससे आपके फोन का डिस्प्ले भी खराब हो सकता हैं.
स्विच ऑफ कर दें फोन
अगर आपको लग रहा है कि आपके फोन में पानी चला गया हैं, तो आपको तुरंत अपना फोन बंद कर देना हैं. फोन को ऑफ करने के साथ उसमें होने वाला शॉर्ट शर्किट का खतरा खत्म हो जाता हैं. इस तरह फोन को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है.
फोन से निकाल दें सिम कर्ड
पानी जाते ही आपको अपने फोन से सिम कार्ड निकाल देना हैं. अगर आप मेमोरी कार्ड यूज करते हैं तो इसे भी बहार निकाल दें. पानी जाने से इनके खराब होने का भी खतरा रहता है. साथ ही सिम ट्रे वाली जगह से पानी निकल भी सकता हैं.
ऐसे सुखाएं अपना फोन
पानी सुखाने के लिए फोन को आप किसी हवादार जगह पर रख दें. इसके साथ आप फोन को तेज-तेज झटके देकर भी पानी निकाल सकते हैं. स्मार्टफोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कभी ना करें. क्योंकि गर्म हवा आपके फोन को अंदर से खराब कर सकती हैं. इसकी जगह आप पंखे की हवा में अपना फोन रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Google Chrome को लेकर सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वॉर्निंग, ये यूजर्स हो जाएं अलर्ट
यह भी पढ़ें: Telecom Users In India: देश में करीब 119 करोड़ हुई टेलीकॉम यूजर्स की संख्या, Jio ने जोड़े सबसे ज्यादा नए कस्टमर्स
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud से 9 महीनों में ही देश से स्कैमर्स ने उड़ा दिए 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम, लोकसभा में वित्त मंत्रालय ने दिया डाटा