Telecom Users In India: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या को लेकर एक रिपोर्ट जारी की हैं. इस रिपोर्ट में दिसंबर माह के टेलीकॉम यूजर्स का आंकड़ा जारी किया गया हैं. इस आंकड़े के अनुसार दिसंबर महीने में देश के टेलीकॉम यूजर्स की संख्या में इजाफा देखा गया है. इसके अनुसार देश में टेलीफोन सब्सक्राइबर की संख्या बढ़कर 118.99 करोड़ हो गई है. जबकि यह संख्या नवंबर महीने में 118.72 करोड़ थी.
किस कंपनी को मिले कितने यूजर्स?
TRAI द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो सबसे ज्यादा ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई हैं. जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 47.66 करोड़ है. वहीं 28.93 करोड़ यूजर्स के साथ एयरटेल दुसरे नंबर पर हैं. इसके बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया हैं, जिसके पास 12.64 करोड़ यूजर्स हैं. साथ ही दिसंबर में रिलायंस जियो ने मोबाइल और फिक्स्ड लाइन दोनों ही क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नए कस्टमर्स जोड़े हैं. वोडाफोन आइडिया को इसका बड़ा नुकसान हुआ हैं.
किस कंपनी ने जोड़े कितने यूजर्स?
आमतौर पर भारत में दो ही कंपनियों का दबदबा हैं. इसमें रिलायंस जियो और भारती एयरटेल का नाम शामिल हैं. दिसंबर महीने में जियो ने 39.1 लाख और एयरटेल ने 10.3 लाख नए कस्टमर्स जोड़े हैं. वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया, BSNL और MTNL के कस्टमर्स कम हुए हैं. दिसंबर महीने में वोडाफोन आइडिया ने 17.15 लाख कस्टमर्स गंवाएं तो BSNL से 3,16,599 और MTNL से 8,96,988 कस्टमर्स दूर हुए. लेकिन आपको बता दे कि एक समय जब प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे हुए थे तब ग्राहकों ने BSNL के साथ जाने का निर्णय लिया था. लेकिन अब लोग इनको छोड़कर एक बार फिर प्राइवेट कंपनियों की तरफ जा रहे हैं.
शहरों में बढ़े यूजर्स
TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, देश में शहरी टेलीकॉम यूजर्स की संख्या बढ़ रही है और ग्रामीण यूजर्स की संख्या कम हो रही हैं. नवंबर में जहां शहरी कस्टमर्स की संख्या 65.99 करोड़ थी तो वो दिसंबर में बढ़कर 66.34 करोड़ हो गई हैं. वहीं गांव में नवंबर महीने में 52.73 करोड़ कस्टमर्स थे, जो कि दिसंबर में घटकर 52.66 करोड़ रह गए. साथ ही देश में वायरलेस ग्राहकों की संख्या दिसंबर में बढ़कर 115.07 करोड़ और वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 3.93 करोड़ हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: Google Chrome को लेकर सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वॉर्निंग, ये यूजर्स हो जाएं अलर्ट
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud से 9 महीनों में ही देश से स्कैमर्स ने उड़ा दिए 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम, लोकसभा में वित्त मंत्रालय ने दिया डाटा