/newsnation/media/media_files/2025/03/23/0pGy2Sg7fJRTJMngySoG.png)
Google Pixel 8a Photograph: (google)
Google Pixel 8a: Google कंपनी ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को Pixel 9a को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के मार्केट में आते ही कंपनी का पुराना मॉडल आपको भारी डिस्काउंट में मिल रहा है. अभी आप इस फोन को गूगल के सेल पार्टनर Flipkart से बेहद कम कीमत में अपना बना सकते हैं. अभी आप इस फोन की खरीद पर लॉन्च प्राइस से 15,000 रुपये बचा सकते हैं. हम यहां आपको इस पर मिल रही डील और इसके फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.
Google Pixel 8a की कीमत और ऑफर
Flipkart पर इस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. अभी ऑफर के बाद आप इस फोन को 15,000 रुपये कम कीमत के बाद 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह डिस्काउंट आपको कैशबैक/कूपन के रूप में मिलेगा. इसके साथ आप अगर फोन की खरीद पर Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है, तो आपको 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का भी फायदा मिल सकता है.
साथ ही UPI ट्रांजैक्शन पर आपको 2,000 रुपये तक की छूट भी दी जा रही. बजट कम होने पर आप इस फोन को नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते है. इसके साथ आप पुराना फोन एक्सचेंज कर 36,950 रुपये तक की भी छूट पा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है. इन सभी ऑफर का लाभ आप फोन के 256GB वेरिएंट पर भी उठा सकते हैं.
Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 8a स्मार्टफोन में आपको 6.1-इंच का एक्टुआ OLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1080p रेजोल्यूशन के साथ आ रहा है. कंपनी इस फोन Google Tensor G3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. कंपनी इस फोन में आपको सात साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट दे रही है.
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में आपको डुअल कैमरा सेटअप दे रही हैं. जिसमें आपको 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल रहा है. वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 4,492mAh की बैटरी दे रही हैं.