Ghibli इमेज स्टूडियो फीचर से क्रैश हुआ ChatGPT का सर्वर, Sam Altman ने यूजर्स से की फीचर का इस्तेमाल कम करने की अपील

Ghibli style Photo: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Ghibli इमेज ने आते ही तहलका मचा दिया. हर कोई इंटरनेट पर इस नई एआई इमेज जेनरेशन फीचर का उपयोग करने लगा. जिससे चैटजीपीटी का सर्वर क्रैश हो गया. तब सैम ऑल्टमैन ने कहा कि कृपया इमेज जनरेट करने में संयम बरतें...

Ghibli style Photo: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Ghibli इमेज ने आते ही तहलका मचा दिया. हर कोई इंटरनेट पर इस नई एआई इमेज जेनरेशन फीचर का उपयोग करने लगा. जिससे चैटजीपीटी का सर्वर क्रैश हो गया. तब सैम ऑल्टमैन ने कहा कि कृपया इमेज जनरेट करने में संयम बरतें...

author-image
Santosh Mishra
New Update
Ghibli style Photo and Sam Altman

Ghibli style Photo and Sam Altman Photograph: (News nation)

Ghibli style Photo: आभी कुछ दिनों से आप आपको चारों तरफ Ghibli style फोटो देख रहे होंगे. Ghibli का यह ट्रेंड इस समय सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है. लोग धड़ाधड़ नॉर्मल फोटोज को Studio Ghibli-स्टाइल AI इमेजेस में बदलकर पोस्ट कर रहे हैं. इस तरह के फोटो की शुरुआत ChatGPT मेकर OpenAI ने बीते सप्ताह बुधवार को 40 इमेज मेकर को इंट्रूड्यूस करके की थी. देखते ही देखते कंपनी का यह फीचर इतना वायरल हो गया कि इसको लेकर ChatGPT पर प्रॉम्प्ट की बाढ़ सी आ गई. जिसकी वजह से चैटजीपीटी GPUs या सर्वर पर काफी दबाव बढ़ गया. 

Advertisment

Sam Altman ने लोगों से की गुजारिश

इसके बाद खुद OpenAI CEO Sam Altman ने लोगों से गुजारिश करते हुए एक एक्स पर एक पोस्ट की है. अपने पोस्ट में उन्होंने यूजर्स से इस फीचर का इस्तेमाल कम करने की अपील की है. Altman ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या आप लोग इमेज जनरेट करना थोड़ा कम कर सकते हैं? ये बहुत ज्यादा हो गया है. हमारी टीम को नींद की जरूरत है. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टीम के लिए ये सिचुएशन कठिन हो गई है और उन्हें कुछ राहत की जरूरत है.

चैटजीपीटी का सर्वर हो गया क्रैश

आपको बता दें कि वायरल होने के बाद से हर अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Ghibli इमेज शेयर करने में लग गया था. सेलिब्रिटी हो या कोई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, हर कोई अपना Ghibli इमेज तैयार करने में लग गया. जिसके बाद इंटरनेट पर इस नई एआई इमेज जेनरेशन फीचर की बाढ़ आ गई. एक साथ इतनी भारी संख्यां में यूजर्स के आने की वजह से चैटजीपीटी का सर्वर क्रैश हो गया. लोगों को Ghibli इमेज बनाने में दिक्कत होने लगी. ज्यादातर यूजर्स चैटजीपीटी को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. इधर चैटजीपीटी की टीम अपना सर्वर ठीक करने में लगी थी. 

कृपया इमेज जेनरेट करने में संयम बरतें- सैम ऑल्टमैन

जिसके बाद OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने लोगों से मजाकिया अंदाज में कहा कि 'आप लोग कृपया इमेज जेनरेट करने में संयम बरतें. यह पागलपन है, हमारी टीम को नींद की जरूरत है.' साथ आल्टमैन ने कहा कि अब आप चैटजीपीटी पर दिन में तीन फोटो जनरेट कर सकते है. अभी हम मॉडल की कैपेसिटी को कम कर रहे हैं. सब सही होने के बाद हम इसका उल्टा करेंगे. हालांकि, अब चैटजीपीटी का सर्वर अप हो गया है, लेकिन यूजर्स को सैम ऑल्टमैन और चैटजीपीटी की तरफ से संयम बरतने का अनुरोध किया गया है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series: आईफोन 17 लॉन्च से पहले लीक्स में हुआ कीमत का खुलासा, बड़े अपग्रेड्स के साथ आ रहा फोन

यह भी पढ़ें: Ghibli Photos: क्या ChatGPT के बाद अब Grok पर भी फ्री में नहीं बनेगी फोटो? दे रहा सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन

sam altman sam altman openai Ghibli Studio ChatGPT Ghibli Studio Ghibli Photos
      
Advertisment