/newsnation/media/media_files/2025/03/30/It8aH9A8zvMgFJBk4VuG.png)
Ghibli Studio Photograph: (news nation)
Ghibli Photos: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Studio Ghibli-स्टाइल की AI इमेज बनाने का ट्रेंड चल गया है. लोग धड़ाधड़ नॉर्मल फोटोज को Studio Ghibli-स्टाइल AI इमेजेस में बदलकर पोस्ट कर रहे हैं. सबसे पहले लोगों ने इस तरह की फोटो ChatGPT से बनानी शुरू की. इसके बाद कई दूसरे AI चैटबॉट्स, जैसे xAI का Grok और अन्य भी इसमें शामिल हो गए. लेकिन अब लोगों को Ghibli-स्टाइल इमेज बनाने में प्रॉब्लम का सामना सकना पड़ रहा है.
Grok पर भी आ रहा सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन
चैटजीपीटी ने पहले ही इस इमेज के लिए पेड सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन रखा था. जिसके बाद लोग ग्रोक का सहारा ले रहे थे. लेकिन अब कई यूजर्स की कंप्लेंट आ रही है कि ग्रोक सही से फोटो जेनरेट नहीं कर पा रहा है. तो वहीं कुछ यूजर्स को Grok पर Studio Ghibli-स्टाइल इमेजेस बनाने के X Premium या Premium+ सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहा जा रहा है. इसका मतलब है कि बिना सब्सक्रिप्शन के वो इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
अभी मिल रहा एक इमेज फ्री में बनाने का मौका
हालांकि अभी भी Grok पर कुछ यूजर्स Studio Ghibli-स्टाइल फोटो बना पा रहे हैं. जबकि कुछ यूजर्स को अपने अकाउंट्स को अपग्रेड करने के बिना ये फीचर एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है. लेकिन अभी भी आप Grok पर Studio Ghibli-स्टाइल की एक इमेज फ्री में बना सकते हैं.
डाउन हो गया था ChatGPT
आपको बता दें कि Ghibli style इमेज आते ही काफी पॉपलुर हो गई. जिसके बाद यूजर्स ने स्टूडियो घिबली स्टाइल एनिमेटेड फोटो बनाने के लिए चैटबॉट का काफी इस्तेमाल कर लिया. यह संख्या अचानक से इतनी बढ़ गई की चैटजीपीटी GPUs पर असर पड़ने लगा, और दो दिन के लिए चैटजीपीटी दुनियाभर में डाउन हो गया. जिसके बाद कई यूजर्स को चैटजीपीटी एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इसको लेकर Sam Altman ने X पर एक पोस्ट के जरिए यूजर्स से इस फीचर का इस्तेमाल कम करने की अपील की.